परीक्षा

B.ed entrance exam : बीएड एंट्रेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

B.ed प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। जो कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं करेंगे या जिनके पास एडमिट कार्ड नहीं होगा, उन्हें परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा।

2 min read
Jun 12, 2023

B.ed एंट्रेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। परीक्षार्थी अपना admit card ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता है, इसी के साथ विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा से जुड़ी कई अहम जानकारियां भी चेक कर सकते हैं। ये परीक्षा 15 जून को होने वाली है।

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी यूपी द्वारा JEE बीएड प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं करेंगे या जिनके पास एडमिट कार्ड नहीं होगा, उन्हें परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पहले इस लिंक https://bujhansi.ac.in पर क्लिक करें।
-इसके बाद जेईई बीएड परीक्षा 2023 पर क्लिक करें।
-फिर यूपी बीएड जेईई प्रवेश पत्र 2023 डाउनलोड पर क्लिक करें।
-फिर एक पेज खुलेगा, जिसमें आप अपनी पहचान और पासवर्ड डालें। फिर लॉगिन बटन पर क्लिक करें। अब एडमिट कार्ड शो हो जाएगा, इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। इसका एक प्रिंट भी निकाल लें और सॉफ्ट कॉपी भी रखें।

एडमिट कार्ड चेक कर लें, एडमिट कार्ड के साथ ये ले जाना जरूरी


कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड को चेक कर लें, उसमें स्वयं का नाम, फोटो, साइन, जेंडर, रोल नंबर, परीक्षा का माध्यम, समय अवधि, परीक्षा केंद्र का नाम, पता आदि सभी दर्ज है या नहीं। इस बात का भी ध्यान रखें कि परीक्षा केंद्र में फोटो पहचान पत्र जरूर ले जाएं, क्योंकि बगैर आईडी कार्ड के कैंडिडेट्स को प्रवेश नहीं मिलेगा। आईडी कार्ड में आप पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड आदि ले जा सकते हैं।


इन बातों का भी रखें ध्यान
-स्टूडेंट्स परीक्षा में जाने से पहले कुछ बातों का ध्यान भी रखें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
-यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 15 जून को होगी।
-परीक्षा का समय 3 घंटे रहेगा।
-पेपर कुल 200 नंबर का होगा, जिसमें नेगेटिव मार्किंग भी रहेगी।
-इसमें सामन्य ज्ञान के प्रश्न 100 नंबर के होंगे साथ ही 100 नंबर में हिंदी और इंग्लिश विषय के प्रश्न रहेंगे, इसी के साथ दूसरे पेपर में जनरल एटीट्यूड और स्पेशल लैंग्वेज के प्रश्न रहेंगे।
-परीक्षार्थी टाइम टेबल से करीब आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं, ताकि किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो।
-एडमिट कार्ड पर पासपोर्ट साइज का फोटो लगा लें।
-परीक्षा की अच्छे से तैयारी करें। इसके लिए उन स्टूडेंट्स से भी सम्पर्क कर सकते हैं, जिन्होंने पहले यह परीक्षा दी है, ताकि आपको उनसे सभी महत्वपूर्ण जानकारी भी मिल सकती है।

Published on:
12 Jun 2023 11:48 am
Also Read
View All

अगली खबर