परीक्षा

Rajasthan Police Exam : नक़ल गिरोह के खात्में में जुटी SOG की टीमें, अपना रही ये तरीके

Rajasthan Police Constable Exam 2018

2 min read
Jul 12, 2018
Rajasthan Police Constable Exam 2018

rajasthan police exam : राजस्थान पुलिस के लिए भर्ती सफलता-पूर्वक करवाना एक चुनौती के सामान लग रहा है। राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा किसी भी तरह से विवादों में न रहे, इसके लिए हरसंभव कोशिशें की जा रही है। राजस्थान पुलिस की SOG टीमें प्रत्येक जिले में सक्रिय है। नक़ल गिरोह परीक्षा से पहले अपनी तरफ से सेंध लगाने की फ़िराक़ में हैं। देखा जाए तो ऑनलाइन परीक्षा में हुई गड़बड़ी को इसबार नहीं दोहराया जाए, इसके लिए पुख्ता इंतजाम होने के साथ ही परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। परीक्षा कार्यक्रम वाले दो दिन मोबाइल इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी जाएगी। अन्य किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए प्रवेश पत्र भी कुछ दिन पहले ही जारी किए गए हैं। परीक्षा कार्यक्रम 2 दिन तक दो पारियों में चलेगा। जिस जिले से अभ्यर्थी ने आवेदन किया है उस जिले में परीक्षा केंद्र न देकर अन्य जिलों में भेजा गया है। राजस्थान पुलिस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को समय से पूर्व उपस्थित होना है परीक्षा में प्रवेश पत्र के निचले भाग पर अंगूठा लगाना होगा जिसे शारीरिक दक्षता परीक्षा या नियुक्ति प्रक्रिया के वक्त मिलान किया जाएगा।

जोधपुर में नक़ल गिरोह नाकाम
पुलिस ने 11 जुलाई को एक कोचिंग संचालक सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। Rajasthan police constable exam में चयन कराने के बदले में 50 से 60 लाख रुपए लिए जा रहे थे। पुलिस महानिरीक्षक (रेंज) जोधपुर हवासिंह घुमरिया ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल कराने की फिराक में तैयारी कर रहे गिरोह को पकड़ा गया है। जालोरी गेट सर्किल के पास अनुपम कोचिंग सेंटर संचालक भीखाराम को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ उसके सगे भाई जगदीश जाणी की तलाश अभी जारी है। एसओजी ने पहले से जगदीश जाणी पर पच्चीस हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है।

Rajasthan Police Exam में ये होंगे इंतजाम
राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी को साधारण कपड़ों में आना होगा, बिना आस्तीन की शर्त या टीशर्ट साथ ही चप्पलों में अभ्यर्थियों को आने की सलाह दी है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पुलिस निगरानी होने के साथ स्पेशल टीमें भी कार्य करेगी। परीक्षा केंद्र पर पेपर पुलिस की मौजूदगी में परीक्षा से कुछ समय पूर्व भी भेजा जाएगा। परीक्षा के दौरान मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगी।

Rajasthan Police admit card without SSO ID
जिन अभ्यर्थियों को अपना SSO ID और Password याद नहीं है वे अपना प्रवेश पत्र जन्म तिथि और आवेदन संख्या के जरिए निकाल सकते हैं। इसके लिए police.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं।

Published on:
12 Jul 2018 12:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर