परीक्षा

SSC-CHSL टीयर 2 एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ये एग्जाम 26 जून 2023 को आयोजित होगी।

less than 1 minute read
Jun 15, 2023

कर्मचारी चयन आयोग Staff Selection Commission (एसएससी) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल 2 एग्जाम के एडमिट कार्ड (admit card) जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ये एग्जाम 26 जून 2023 को आयोजित होगी।

कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल 2 (10+2) परीक्षा 2022 में टियर 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं, जो कैंडिडेट्स एसएससी सीएचएसएल टियर 2 एग्जाम देने वाले हैं। वे एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रजिस्टे्रशन नंबर या रोल नंबर और बर्थ डेट दर्ज कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या है टियर 2 एग्जाम
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीएचएसएल भर्ती के माध्यम से लोअर डिविजनल , जूनियर सचिवालय सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर नियुक्तियां की जाती है। जिसके तहत कैंडिडेट्स की योग्यता 12 वीं पास होने के साथ ही उसकी उम्र भी 18 से 27 साल के बीच होनी जरूरी होती है। आपको बतादें कि कर्मचारी चयन आयोग यानी स्टॉफ सेलेक्शन कमिशन को एसएससी कहा जाता है, यह एक ऐसी संस्था है जो देश में विभिन्न प्रकार के डिपार्टमेंट के लिए कर्मचारियों का चयन करती है, सीधे शब्दों में कहें तेा एसएससी सीएचएसएल एग्जाम देकर आप सरकारी नौकरी पा सकते हैं, इस एग्जाम को लाखों स्टूडेंट्स देते हैं, जिसमें से कुछ ही सफल हो पाते हैं, इस एग्जाम के लिए काफी तैयारी करनी होती है।

Updated on:
15 Jun 2023 05:31 pm
Published on:
15 Jun 2023 05:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर