
UGC NET Schedule: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट परीक्षा की री-एग्जामिनेशन शेड्यूल जारी कर दी है। यह परीक्षा सीबीटी मोड में 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच दो दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट 9-12 बजे तक चलेगी और दूसरी शिफ्ट 3-6 बजे तक। विषय अनुसार टाइम टेबल है, जिसे चेक करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। वहीं एनटीए ने नोटिस जारी कर ये भी बताया है कि परीक्षा केंद्र संबंधित जानकारी एग्जाम से 10 दिन पहले दी जाएगी।
यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से पहले जारी कर दिया जाएगा। इस संबंध में जल्द ही नोटिस जारी की जाएगी। परीक्षा संबंधित अधिक जानकारी के लिए ugcnet.nta.ac.in और nta.ac.in में से किसी भी वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं।
इस परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य श्रेणी वाले उम्मीदवार को कम से कम 40 प्रतिशत अंक और आरक्षित श्रेणी वालों का 35 प्रतिशत लाना जरूरी है।
एनटीए ने नोटिस जारी कर बताया है कि एडमिट कार्ड से पहले सिटी स्लिप जारी किया जाएगा। सिटी स्लिप में उम्मीदवारों को अपने शहर की जानकारी मिलेगी और उन्हें एग्जाम सेंटर का पता चलेगा। इस स्लिप में परीक्षा की तारीख, केंद्र और अन्य जानकारी रहेगी।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार यूजीसी नेट परीक्षा 18 जून को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। एनटीए ने शाम को एक नोटिस जारी कर कहा कि 9.08 लाख कैंडिडेट्स के लिए यूजीसी नेट परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। हालांकि, पेपर लीक की सूचना मिलते ही इसे 19 जून को रद्द कर दिया गया। यूजीसी नेट परीक्षा देश के 317 शहरों में आयोजित की गई थी।
Published on:
05 Aug 2024 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
