27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैजाबाद की अवध यूनिवर्सिटी ने लांच किया अपना You Tube चैनल

इस चैनल पर सभी विभागों में होनेेे वाले आचार्यों के व्याख्यानों की वीडियो रिकार्डिंग करायी जायेगी और उसे इस चैनल पर अपलोड कर दिया जाएगा

2 min read
Google source verification
Awadh University Faizabad launches its own YouTube channel

फैजाबाद की अवध यूनिवर्सिटी ने लांच किया अपना You Tube चैनल


फैजाबाद : 23वें दीक्षांत समारोह की पूर्व संध्या पर फैजाबाद के डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित द्वारा यू-ट्यूब चैनल का उद्घाटन किया। प्रो0 दीक्षित के कुशल दिशा-निर्देशन में विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने हेतु शिक्षण-प्रशिक्षण प्रदान करने की दिशा में यह नया कदम है। जिससे विश्वविद्यालय के छा़त्र-छात्राएं अपने भविष्य को संवार सके। विश्वविद्यालय के आचार्यों के व्याख्यानों को यू-ट्यूब पर डाला जाएगा। विश्वविद्यालय के यू-ट्यूब चैनल के बारे में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने बताया कि इस चैनल पर सभी विभागों में होनेेे वाले आचार्यों के व्याख्यानों की वीडियो रिकार्डिंग करायी जायेगी। उसके उपरांत उसे यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया जायेगा। जिसका सीधा लाभ छात्र-छात्राओं को प्राप्त होगा। प्रो0 दीक्षित ने बताया कि यू-ट्यूब के माध्यम से छात्र-छात्राएं अपने विषय से संबंधित समस्या को प्रश्न के माध्यम से शिक्षकों से पूछ कर लाभ प्राप्त कर सकेंगे।


इस चैनल पर सभी विभागों में होनेेे वाले आचार्यों के व्याख्यानों की वीडियो रिकार्डिंग करायी जायेगी और उसे इस चैनल पर अपलोड कर दिया जाएगा

मीडिया प्रभारी प्रो0 के0 के0 वर्मा ने बताया कि देश में बढ़ते हुए डिजिटलाइजेशन का असर शिक्षा के क्षेत्र में भी पड़ा है। आई0आई0एम0 व आई0आई0टी0 के कुछ प्रमुख संस्थानों के अलावा कुछ केन्द्रीय विश्वविद्यालयों ने भी डिजिटलाइजेशन को तेजी से अपनाया है। इसी क्रम में अवध विश्वविद्यालय ने भी यू-ट्यूब चैनल लांच कर डिजिलाइजेशन की दुनियां में क्रांतिकारी कदम बढ़ा दिया है। इस चैनल पर प्रोफेसरों के व्याख्यानों के साथ ही परिसर में होने वाली सभी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों एवं सूचनाओं को भी छात्र-छात्राएं यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से देख सकेंगे। मीडिया प्रभारी प्रो0 वर्मा ने बताया कि कुलपति प्रो0 दीक्षित के मार्गदर्शन में ही विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग को डीएसएलआर कैमरा, हैण्डीकैम कैमरा सहित अन्य उपकरणों को उपलब्ध करा कर विभाग को हाईटेक कर दिया गया है। जिससे विभाग के छात्र-छात्राएं को विभिन्न संसाधनों के माध्यम से सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करने का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है।