2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : 24 जनवरी को अयोध्या आ सकते हैं सीएम योगी आदित्यनाथ

अयोध्या में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस माने जाने वाले गुमनामी बाबा के सामानों की प्रदर्शनी के लिए बने संग्रहालय का करेंगे उदघाटन

2 min read
Google source verification
CM Yogi Adityanath will inaugurate Museum of gumnami Baba In Ayodhya

CM Yogi Adityanath

फैजाबाद ( अयोध्या ) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 24 जनवरी को यूपी दिवस के मौके पर अयोध्या आ सकते हैं . श्री योगी अयोध्या में बने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस माने जाने वाले गुमनामी बाबा ऊर्फ भगवनजी के सामानों की प्रदर्शनी के लिए अन्तरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में निर्मित गैलरियों का अनावरण करेंगे हालांकि अभी यह तय नाह हो पाया है कि इस अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने स्वयं मुख्यमंत्री अयोध्या आयेंगे या रिमोट सिस्टम के जरिये लखनऊ से ही इस ऐतिहासिक गैलरी का अनावरण कर देंगे ,बहरहाल सीएम के कार्यक्रम को लेकर अयोध्या के अन्तरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं और अधिकारी कड़ाके की ठंड में भी पसीना बहाते नज़र आ रहे हैं . सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अनावरण कार्यक्रम के दौरान ही रामकथा संग्रहालय की तीन कला वीथिकाओं का भी लोकार्पण भी भी कर सकते हैं .

अयोध्या में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस माने जाने वाले गुमनामी बाबा के सामानों की प्रदर्शनी के लिए बने संग्रहालय का करेंगे उदघाटन

बताते चलें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ के आदेश पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस माने जाने वाले गुमनामी बाबा ऊर्फ भगवनजी के सामानों की प्रदर्शनी के लिए अन्तरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में निर्मित गैलरियों का निर्माण कराया गया है .निर्माण के लिए कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद, यूनिट, फैजाबाद की ओर से निर्माणाधीन गैलरियों का अधूरे कार्याे को पूर्ण करा दिया है. इसके साथ ही गुमनामी बाबा के चिह्न्ति 425 सामानों को भी गैलरियों में व्यवस्थित सजा दिया गया है. वहीं संग्रहालय की कला वीथिकाओं की भी साज-सज्ज करा दी गई है.संग्रहालय की कला वीथिकाओं का निर्माण 13 वें वित्त आयोग की दो करोड़ 28 लाख 35 हजार की लागत से कराया गया है. अब गैलरियों के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद प्रदर्शनी भी पूरी तरह से तैयार है. इससे पहले उत्तर प्रदेश संग्रहालय निदेशालय, लखनऊ के निदेशक डॉ. एके सिंह ने कार्यदाई संस्था के परियोजना प्रबंधक को निर्गत अपने पत्र में यह जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर गुमनामी बाबा के सामानों के लिए निर्मित प्रदर्शनी के साथ-साथ रामकथा संग्रहालय की दो अतिरिक्त प्रदर्शनियों का भी लोकार्पण किया जाएगा. इसकी पुष्टि संग्रहालय के उप निदेशक योगेश कुमार ने भी की .