8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रिश्वत लेने वाले दो लेखपालों पर हुई कार्यवाही डीएम ने किया सस्पेंड जांच के आदेश

डीएम फैजाबाद ने जताया रोष कहा इस तरह की हरकतों से धूमिल हो रही प्रशाशन की छवि अपनी हरकतों से बाज़ आयें कर्मी

2 min read
Google source verification
DM Faizabad Suspended two Lekhpal taking bribe In Tahseel Faizabad

रिश्वत लेने वाले दो लेखपालों पर हुई कार्यवाही डीएम ने किया सस्पेंड जांच के आदेश

फैजाबाद : जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने सभी उप जिलाधिकारियो को पत्र लिखकर अपने निर्देश दिये कि अपने अधीन कार्यरत सभी लेखपालों, अमीन व समस्त कर्मचारियों की बैठकर बुलाकर, उन्हें सख्त हिदायत दें कि वे कर्मचारी आचरण नियमावली मे वंर्णित सभी आदेश एवं निर्देशो का अक्षरशः पालन करें। किसी भी कार्य के लिये कुछ अपेक्षा करना व अनुचित मांग के पूर्ण न होने पर जनता को अनावश्यक दौड़ाना अपराध की श्रेणी मे आता है और यदि ऐसा किसी भी कर्मचारी के विरूद्ध मामला पाया जायेगा तो उसके खिलाफ कर्मचारी आचरण नियमावली में दिये गये प्राविधानो के अतिरिक्त कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग अपने आचरण में सुधार लायें, जनता की बातों को, उनकी शिकायतों को धैर्यता से सुने और उसके निराकरण हेतु निर्धारित समय-सीमा के अन्दर कार्यवाही सुनिश्चित करें।

डीएम फैजाबाद ने जताया रोष कहा इस तरह की हरकतों से धूमिल हो रही प्रशाशन की छवि अपनी हरकतों से बाज़ आयें कर्मी

जिलाधिकारी ने पद के माध्यम से सभी उप जिलाधिकारियों को बताया कि यह देखा जा रहा है कि विगत एक-दो माह से लेखपालो द्वारा भूमि की पैमाइश, वराशत आदि कार्याे में रीश्वत लेने का समाचार-पत्रों मे प्रकाशित हो रहे है तथा मोबाइल में व्हाट्स अप व अन्य माध्यमों से वीडियो वायरल हो रहे है यह अत्यन्त खेदजनक है ऐसे कृत से शासन व प्रशासन की छवि धूमिल होती है। जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार के निर्देश पर सहायक अभिलेख अधिकारी ने इन्द्रमोहन तिवारी, सर्वे लेखपाल ग्राम मांझा जमथरा परगना हवेली अवध तहसील सदर, इसी प्रकार श्रीमती कुमकुम निषाद, सर्वे लेखपाल ग्राम मांझा रामपुर हलवारा परगना हवेली अवध तहसील सदर जनपद फैजाबाद द्वारा कार्यालय में जनता के मध्य बैठकर अवैध रूप से पैसा लिये जाने का वीडियो प्राप्त हुआ है। इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुये प्रथम दृष्टया दोषी मानकर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुये जांच के लिये अविचल प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार नगर, तहसील सदर को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुये शीर्घ रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है। निलम्बन अवधि में दोनो अपराची कर्मचारियों को कार्यालय सहायक अभिलेख अधिकारी फैजाबाद मुख्यालय से सम्बद्ध रहेगें। बताते चलें की लेखपालों द्वारा रिश्वत लिए जाने के मामले को पत्रिका लगातार प्रमुखता से प्रकाशित करता आ रहा है |