30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैजाबाद में बेहद गहरी है सफ़ेद चांदी के काले कारोबार की जड़ें जांच में सामने आये चौकाने वाले खुलासे

जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के तराई इलाकों में बड़े पैमाने पर डंप की गयी है अवैध बालू जांच के बाद सामने आ रही है हकीकत

2 min read
Google source verification
The existence of the river Wainganga

Khanan

फैजाबाद . लगातार जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में नदी के तराई इलाकों में अवैध रूप से बालू खनन की सूचनाओं के मिलने के बाद मीडिया में लगातार प्रकाशित हो रही खबरों को संज्ञान लेते हुए फैजाबाद जिला प्रशाशन की कार्यवाही लगातार जारी है . जिलाधिकारी डॉ. अनिल कुमार पाठक के निर्देश पर खनन इंस्पेक्टर की छापेमारी में रुदौली के बाद अब रौनाही इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बालू डंप पायी गयी है इस कार्यवाही में करीब 2302 ट्रक अवैध बालू सीज किया गया है. जिले के विभिन्न इलाके में अवैध रूप से डंप की हुई रेत की पोल परत-दर-परत खुल रही है.खनिज इंस्पेक्टर श्री द्विवेदी ने बताया कि आवंटित घाटों से बालू लाकर जिले के विभिन्न स्थानों पर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से डंप कर लिया है। जिसके खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि मौके से अवैध तरीके से 2302 ट्रक अवैध बालू डंप मिली है उसे सीज कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि नापजोख में जितनी बालू मौके पर मिल रही है, उतनी ही लिखी जाती है. किसी की पैरवी को यहां कोई फर्क नहीं पड़ता. इससे पहले 14 दिसम्बर को भी रुदौली कोतवाली क्षेत्र के मरौचा, पसैया व नैपुरा सहित कई जगहों से लगभग 371 ट्रक अवैध बालू बरामद की थी. इसके अलावा आवंटित मरौचा घाट पर रेत खनन के बजाय पड़ोस की ग्राम पंचायत पसैया में 1350 घन मीटर अवैध खनन भी पाया गया था .


जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के तराई इलाकों में बड़े पैमाने पर डंप की गयी है अवैध बालू जांच के बाद सामने आ रही है हकीकत


खनिज इंस्पेक्टर आशीष द्विवेदी ने रौनाही इलाके के विभिन्न गांवों में छापेमारी की जिसमे सबसे टीम ने सरजूपुर गांव के किनारे पहुंचकर लम्बे-चौड़े रकबे में भंडारण की हुई बालू की पूछताछ शुरू की, इस दौरान यह बालू अवैध रूप से डंप पाई गई, नापजोख में यहां 13780 घन मीटर बालू अवैध रूप से डंप मिली, जिसे बाराबंकी जनपद के टिकैतनगर थाना अंतर्गत टाड़ा मजरे इटहौवा निवासी हरिश्चंद्र सिंह पुत्र राम अचल सिंह ने डंप करा रखी थी इसके बाद थरेरू गांव पहुंचकर शिव किशोर पुत्र भगौती निवासी मजनावां कुढ़ौली थाना रौनाही द्वारा डंप कराई गई 4884 घन मीटर अवैध बालू को भी सीज किया, सरायनामू में भी टिकैतनगर थाना क्षेत्र के दिनौली गांव निवासी रवि सिंह पुत्र बद्री विशाल सिंह द्वारा अवैध तरीके से 1290 घन मीटर बालू डंप मिली, देवराकोट के पास 250 घन मीटर अवैध बालू बरामद हुई. जिसके भंडारणकर्ता पूरे सैद कलाफरपुर गांव निवासी गणोश शंकर पांडेय पुत्र रामकृष्ण के खिलाफ कार्रवाई की गई . आखिरी में में हाजीपुर बरसेण्डी के पास खिरौनी गांव निवासी राधेश्याम पुत्र बमबहादुर ने 2812 घन मीटर बालू डंप करा रखी है. जिसे भी खनिज इंस्पेक्टर ने सीज कर दिया. ख। मंगलवार को इस मामले में चार लोगों के खिलाफ खनिज इंस्पेक्टर की ओर से परिवाद दाखिल किया गया है। इसकी पुष्टि खनिज इंस्पेक्टर श्री द्विवेदी ने की है.