31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इकबाल अंसारी का बड़ा बयान, कहा- मुसलमान इस पार्टी को नहीं देगा वोट

इकबाल अंसारी का बड़ा बयान, कहा- मुसलमान इस पार्टी को नहीं देगा वोट, चुनाव में मिलेगी करारी हार  

2 min read
Google source verification
ayodhya

Iqbal Ansari

फैजाबाद. अयोध्या विवाद में बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने एक बार फिर अपने बयान से हलचल मचा दी है। इस बार उन्होंने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा कांग्रेस गुनहगार है।

यह भी पढ़ें- बिना शादी किए पति-पत्नी की तरह रह रहे थे प्रेमी, पार कर चुके थे सारी हदें, तभी एक दिन दोस्तों ने भी

बता दें कि राम मंदिर व बाबरी मस्जिद मामले पर आए दिन कोई ना कोई बयान देता रहता है। इसी के चलते बाबरी मस्जिद के मुद्दई इकबाल अंसारी ने बुधवार को राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद के मामले पर भारतीय जनता पार्टी की तारीफ करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जमाने में ही विवादित परिसर में मूर्ति रखी गई, ताला खुला, शिलान्यास हुआ और मस्जिद भी तोड़ी गई इसलिए मुसलमान कांग्रेस से दूरी बना रहा है।


भाजपा की तारीफ पर ये बोले इकबाल

वहीं आगे बोलते हुए इकबाल अंसारी ने कहा कि चुनाव में मुसलमान सपा, बसपा और अगर समझ में आया तो बीजेपी के साथ भी जाएगा। वहीं सलमान खुर्शीद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ही मुसलमान हमेशा दंगा फसाद झेलता रहा। कांग्रेस की हुकूमत में तमाम दंगे हुए हैं। अगर सलमान खुर्शीद ने ये बात कही है तो बिलकुल ठीक कहा है।

कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान

बोलते हुए कहा कि रहा सवाल बाबरी मस्जिद का तो मूर्ति रखी गई तो कांग्रेस की हुकूमत में और शिलान्यास किया गया तो कांग्रेस की सरकार थी। ताला खुला तो कांग्रेस की हुकूमत थी। बाबरी मस्जिद तोड़ी गई तो कांग्रेस की हुकूमत थी।

कांग्रेस की तरफ भागने वाले मुसलमान नहीं हैं : इकबाल

इकबाल अंसारी ने कहा कि हम लोग कांग्रेस की तरफ भागने वाले मुसलमान नहीं हैं। उससे दूरियां बना रहे हैं। जो आदमी अच्छा काम करेगा, उसकी तारीफ भी की जाएगी।