24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी : कुछ इस तरह दिखेगा अयोध्या का नया रेलवे स्टेशन रेल मंत्रालय ने पेश किया माडल

मंदिरनुमा भव्य भव्य भवन में पारिवार्तित होगा अयोध्या स्टेशन वाई फाई और सीसीटीवी कैमरे के साथ साफ़ सुथरा परिसर देगा स्वक्षता का सन्देश

2 min read
Google source verification
IRCTC Ayodhya railway station will be seen in new look

Ayodhya Model Railway Station

फैजाबाद (अयोध्या) मंगलवार की दोपहर धार्मिक नगरी अयोध्या में आयोजित भव्य समारोह के दौरान फैजाबाद और अयोध्या रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई जाने वाली यात्री सुविधाओं से जुड़ी कई बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने किया . वही इस मौके पर फैजाबाद में स्वचालित सीढ़ी और लिफ्ट का लोकार्पण भी किया गया ,अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने अयोध्या के नए रेलवे स्टेशन का मॉडल भी प्रदर्शित कराया . रेल मंत्रालय ने धार्मिक नगरी अयोध्या के महत्व को देखते हुए अयोध्या रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण की जो योजना तैयार की है जिस दिन वह धरातल पर आएगी उस दिन अयोध्या रेलवे स्टेशन एक ऐसा स्टेशन बनकर उभरेगा जिसे कल्पना ही अभी तक रेल यात्री कर रहे थे . 80 करोड़ के बजट से बनने वाले अयोध्या रेलवे स्टेशन पर अंतर्राष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखकर यात्री सुविधाओं को चुस्त दुरुस्त किया जाएगा

मंदिरनुमा भव्य भव्य भवन में पारिवार्तित होगा अयोध्या स्टेशन वाई फाई और सीसीटीवी कैमरे के साथ साफ़ सुथरा परिसर देगा स्वक्षता का सन्देश

साफ-सुथरे प्लेटफार्म प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था वाई-फाई की सुविधा और सीसीटीवी से लैस स्टेशन परिसर स्टेशन के बाहर भव्य पार्किंग और इन सबके अलावा एक भव्य विशालकाय भवन के रूप में अयोध्या रेलवे स्टेशन का निर्माण निश्चित रूप से अयोध्या को एक नई पहचान देने वाला होगा . मंगलवार को रेल राज्य मंत्री के संबोधन में भी यह बात स्पष्ट रूप से देखने में आई कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और रेल मंत्रालय अयोध्या रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण को लेकर बेहद संजीदा है . स्वयं रेल राज्यमंत्री ने भी मंच से संबोधित करते हुए जनता से कहा कि रेल मंत्रालय अयोध्या को एक ऐसा रेलवे स्टेशन देने जा रहा है जिसे देखकर अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को यह गर्व होगा कि वह राम की नगरी में आए हैं . इसके लिए योजना तैयार कर ली गई है और जल्द ही इस योजना पर क्रियान्वन शुरू हो जाएगा .

गोंडा वाराणसी इंटरसिटी फैजाबाद तक और फैजाबाद कानपुर इंटरसिटी का अयोध्या तक होगा विस्तार सप्ताह में चार दिन चलेगी साकेत एक्सप्रेस

लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद रेल राज्यमंत्री को सामने भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनय कटियार ,लल्लू सिंह विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और नगर निगम अयोध्या के महापौर महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने भी यात्री सुविधाओं को लेकर विभिन्न मांगे रखी ,जिसमें गोंडा से चलकर अयोध्या होकर वाराणसी जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को फैजाबाद तक बढ़ाए जाने और फैजाबाद से चलकर लखनऊ के रास्ते कानपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को अयोध्या से चलाने की मांग सहित ,फैजाबाद से मुंबई जाने वाली साकेत एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने ,फैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस के कोच बदलने सहित कई अन्य मांगे शामिल रही .इन सभी मांगों को दृष्टिगत रखते हुए रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया ट्रेनों के विस्तारीकरण की योजना बना कर इसे पूरा किया जाए ,साकेत एक्सप्रेस सप्ताह में 4 दिन चले इसकी व्यवस्था की जाए .अयोध्या में मौजूद कोयला साइडिंग को हटाकर दर्शन नगर या गोसाईगंज में ले जाने सहित कई अन्य मांगे रेल राज्य मंत्री ने स्वीकार की और उन्होंने जल्द ही इन सभी विषयों पर कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया . इस दौरान रेल राज्यमंत्री ने भारतीय रेल को सफल और सुरक्षित रूप से संचालित करने वाले रेलकर्मियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम के दौरान रेलवे के अधिकारियों ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया