
Kushti Dangal
अयोध्या : अयोध्या की संस्कृति और परम्परा को समेटे प्रतिवर्ष होली के बाद पड़ने वाले मंगलवार को बुढ़वा मंगल के मौके पर धार्मिक नगरी अयोध्या के अशर्फी भवन क्षेत्र स्थित श्याम के क्लब के मैदान पर परंपरागत रूप से अंतर्जनपदीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया . जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए पहलवानों ने अपनी कला कौशल का प्रदर्शन किया .दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर निगम अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने फीता काटकर किया . कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में पवनसुत बजरंगबली हनुमान जी का पूजन महंत संतराम दास ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया । इसके बाद शुरू हुए कुश्ती दंगल में प्रारंभ में छोटे पहलवानों की कुश्ती संपन्न हुई . जिसमें 14 वर्ष तक की आयु वर्ग के पहलवानों ने मल्लयुद्ध विद्या में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । प्रतिवर्ष बुढ़वा मंगल के अवसर पर होने वाले इस परंपरागत आयोजन में इस वर्ष छोटी बड़ी मिलाकर कुल 40 कुश्तियां संपन्न हुई जिसमें पहलवानों ने अपने जौहर दिखाए । आयोजन के दौरान नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास, लक्ष्मण किला के महंत मैथिली रमण शरण दास,बाबा शिवशंकर दास, महंत अर्जुन दास महंत अवधेश दास, रामकोट वार्ड से पार्षद रमेश दास देवकाली वार्ड से पार्षद अनुज दास ,परमहंस आश्रम के महंत गोविंद दास ,हनुमानगढ़ी के नागा साधु उपेंद्र दास, महंत रामकिशोर शरण प्रियेश दास मौजूद रहे ।वहीं अन्य अतिथियों में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अभिषेक मिश्रा ,श्याम क्लब के सदस्य महफूज वारसी, धीरज दुबे ,आशीष सिंह, प्रिंस वर्मा,रवि वर्मा, मनोज पाल ,श्याम जी ,मनोज सोनकर रामगोपाल वर्मा, रमेश सिंह, राजेश कुमार ,चंदन मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।आए हुए अतिथियों का स्वागत श्याम क्लब के अध्यक्ष और दंगल आयोजक बाबा घनश्याम दास पहलवान ने किया .
प्रतिवर्ष होली के बाद पड़ने वाले मंगल पर आयोजित दंगल में प्रदेश के दर्जन भर जनपदों से आये नामी पहलवानों ने बढ़ाया रोमांच
बुढ़वा मंगल के दिन अपराहन दंगल प्रतियोगिता में अंबेडकर नगर ,जौनपुर, बनारस ,गाजीपुर ,बहराइच गोरखपुर, नंदिनी नगर महाविद्यालय गोण्डा और अयोध्या फैजाबाद के पहलवानों ने अपने जौहर दिखाए । जिसके बाद सीनियर वर्ग की कुश्ती में नंदिनी नगर के शिवम और अयोध्या के हलकारा का पुरवा के विनय की कुश्ती संपन्न हुई जिसमें विनय ने शिवम को पटकनी दे दी ,इसके बाद जौनपुर के पहलवान सुनील और नंदिनी नगर के पहलवान अंकित के बीच 3000 रुपये इनामी धनराशि की कुश्ती लड़ी गई जोकि बराबर पर छूटी, इसके अलावा राजेश यादव गोरखपुर और फैजल नंदिनी नगर के बीच 5000 रुपये की इनामी धनराशि की कुश्ती लड़ी गई जिसमें नंदिनी नगर के फैजल भारी पड़े ,अगली कुश्ती अलनपुर अंबेडकर नगर के सलीम और नंदिनी नगर के मुस्तकीम के बीच लड़ी गई जिसमें अंबेडकर नगर के अलनपुर के पहलवान सलीम विजय घोषित हुए ,लगातार हो रही कुश्ती के क्रम में अजय यादव गोरखपुर और फैजल नन्दिनीनगर के बीच कुश्ती संपन्न हुई, जिसमें फैजल ने अजय यादव को पटकनी दी दंगल आयोजन में बड़ी कुश्ती में पहली बड़ी कुश्ती बबलू नंदिनी नगर और जीशान आलम पुर अंबेडकरनगर के बीच हुई जिसकी इनामी धनराशि 12000 थी इसमें दोनों पहलवानों के जोरदार प्रदर्शन के बीच यह कुश्ती बराबर पर छूटी, वहीं दूसरी बड़ी कुश्ती निगम पहलवान जौनपुर और गौरव नंदिनी नगर के बीच हुई इसमें भी धनराशि 12000 रुपये थी लेकिन यह कुश्ती भी बराबर पर छूटी । इसके अलावा करीब 2 दर्जन से अधिक कुश्तियां लड़ी गयी जिसमें पहलवानों ने अपनी कला कौशल का परिचय दिया।
Published on:
07 Mar 2018 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
