
फैजाबाद . फैजाबाद के पूरा कलन्दर इलाके में एक युवक की ह्त्या के आरोप में गिरफ्तार किये गए युवक और उसके परिवार के साथ पुलिस द्वारा किये गए अमानवीय व्यवहार के आरोप के मामले में जिला प्रशाशन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए इस मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं .इस प्रकरण की जांच सोहावल के एसडीएम अवधेश बहादुर सिंह कर रहे हैं जो पीड़ित परिवार से मिलकर उसका बयान दर्ज करेंगे और वास्तुस्थिति की रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी फैजाबाद डॉ अनिल कुमार पाठक को सौंपेंगे .बताते चलें कि पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के ग्राम हूंसेपुर में हुई युवक सूरज की हत्या के मामले में पुलिस ने गाँव के ही एक युवक को गिरफ्तार किया था जिसके बाद पुलिस हिरासत में उस पर थर्ड डिग्री टार्चर देने का आरोप लगा जिस से युवक जिला अस्पताल पहुँच गया ,जिसके बाद इस मामले की खबरें जब मीडिया में आयीं तो जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने इस मामले में पुलिस द्वारा किए गए व्यवहार की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए . जिसके बाद जिला प्रशाशन ने सूचना जारी करते हुए कहा है कि इस मामले में कोई भी व्यक्ति साक्ष्य दे सकता है जांच अधिकारी बनाये गये सोहावल के एसडीएम अवधेश बहादुर सिंह ने जांच के आशय की विज्ञप्ति जारी की है.
पुलिस हिरासत में मौजूद युवक की बहन ने कहा था कि भाई से पुलिस ने कहा जुर्म कबूलो नही तो सबके सामने बहन के कपडे उतारो
बताते चलें कि 11 जनवरी को हूंसेपुर गांव के पास एक युवक सूरज की हत्या कर लाश झाड़ी में फेंक दी गई थी. पूराकलंदर थाने की पुलिस पड़ोसी गांव सिड़हिर नरसिंहपुर निवासी लल्लन सिंह और उसके परिवार के सदस्यों को पकड़ लाई .पुलिस पर आरोप है कि लल्लन से जबरन हत्या का जुर्म स्वीकार कराने के लिए उसे और उसकी बहन को पीटा गया , बहन का आरोप है कि पुलिस ने हत्या का जुर्म कबूल कराने के लिए उसके भाई पर हर तरह से दबाव बनाया. इतना ही नहीं भाई लल्लन पर थाने में सबके सामने बहन के कपड़े उतारने का भी दबाव बनाया गया .इसकी शिकायत मीडिया के सामने लल्लन की मां, बहन व भाई ने की तो मामला उछल गया,जिसके बाद इस मामले की खबरें मीडिया की सुर्खियाँ बन गयीं ,जसके बाद हरकत में आये डीएम डॉ. अनिल पाठक ने मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दे दिया. यह जांच सोहावल के एसडीएम अवधेश बहादुर सिंह को सौंपी गई है, उनकी ओर से जारी विज्ञप्ति में जनसामान्य से अपील की गई है कि इस प्रकरण में 30 जनवरी तक किसी भी कार्य दिवस में उनके सामने प्रस्तुत होकर साक्ष्य दे सकते हैं, एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि कोई भी व्यक्ति निर्धारित तिथि के अंदर लिखित व मौखिक साक्ष्य दे सकता है.बताते चलें कि इस मामले की खबरें मीडिया में आते ही पुलिस ने आनन् फानन में जिला अस्पताल में भर्ती युवक को डिस्चार्ज करा कर ह्त्या के आरोप में जेल भेज दिया .
Published on:
25 Jan 2018 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
