
Yash Pappar Mill organize Gilli Danda championship in GIC Faizabad
अनूप कुमार
फैजाबाद . अगर आप ग्रामीण परिवेश समझते हैं अगर आप गांवों को समझते हैं तो गिल्ली-डंडा भी आपको जरूर याद होगा, हो सकता है कि आप बचपन में गिल्ली डंडा खेले भी हो,लेकिन वक्त बीतने के साथ गाँव गलियारों के ये खेल अब सिर्फ कहानी और यादों में ज़िंदा रह गए हैं ,नए जमाने में बच्चे मोबाइल फोन और वीडियो गेम में जितनी दिलचस्पी दिखाते हैं उतनी दिलचस्प गलियों के इन खेलों में नहीं रह गयी है जिसकी एक वजह यह भी है कि कंक्रीट के शहरों में अब इन खेलों को जगह भी नही मिल पा रही है न ही वो मैदान बचे हैं और न ही इन खेलों में दिलचस्पी लेकिन फैजाबाद के युवाओं ने एक ऐसा प्रयास किया है जो वाकई काबिले तारीफ़ है ,गाँव गली के मशहूर खेल गिल्ली डंडे को एक बार फिर जीवंत करने का प्रयास किया फैजाबाद में किया जा रहा है, जी हां इस ग्रामीण परिवेश की विरासत को एक बड़ा मंच देने के लिए देश की जानी-मानी पेपर कंपनी फैजाबाद की यश पेपर मिल गिल्ली डंडा चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है
गिल्ली डंडे के खेल को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए देश की जानी मानी कम्पनी यश पेपर मिल ने शुरू किये प्रयास
यह चैंपियनशिप प्रतियोगिता फैजाबाद शहर के जीआईसी मैदान में 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक खेली जाएगी, इसके लिए आज जीआईसी के मैदान में ट्रॉयल भी लिया गया और विधिवत इस चैंपियनशिप प्रतियोगिता की घोषणा की गई,इस चैंपियनशिप में फैजाबाद मंडल के सभी जिलों से गिल्ली-डंडा की टीम चयनित की जाएगी जिसमें मंडल की चार टीमें लीग मैच खेलेगी, इस प्रतियोगिता में आकर्षण बढ़ाने के लिए एक लाख रुपए से अधिक का भी पुरस्कार रखा गया है, यश पेपर मिल के प्रतिनिधि गौतम घोष के मुताबिक गिल्ली डंडे के खेल को इस प्रतियोगिता के जरिये सिर्फ जिले स्तर पर ही नहीं देश प्रदेश स्तर पर ले जाने के लिए भी प्रयास होगा और उद्घाटन के मौके पर उम्मीद जताई जा रही है कि ओलिंपियाड के किसी पदाधिकारी को मुख्य अतिथि बनाया जाए,इसके लिए यश पेपर मिल प्रबंधन ने प्रयास भी शुरु कर दिए हैं फिलहाल इस खेल आयोजन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है और इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बड़े पैमाने पर खिलाड़ियों ने ट्रायल भी दिया है .
Published on:
06 Oct 2017 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
