अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न
हुए तहसील दिवस में निजी कॉलेज द्वारा मार्कशीटें देने के नाम पर की जा रही
अवैध वसूली एवं लेखपाल की रिश्वतखोरी का मुद्दा छाया रहा। एडीएम
रामवरन सोनकर जैसे ही तहसील सभागार में अपनी सीट पर पहुंचे। वैसे ही
कायमगंज क्षेत्र के गांव लालबाग हमीरपुर में संचालित फातिमा गर्ल्स इंटर
कॉलेज से इंटर की परीक्षा पास कर चुकी शीबा,इरफाना,साजिया,शबनम खान,नीरज
कश्यप,रोशनी,हिवा खान,शना खान आदि दर्जनों छात्राओं ने पहुंचकर आरोप लगाया
कि कालेज की प्रधानाचार्य गजाला बेगम व उप प्रधानाचार्य मेनाज खां खुद तथा
अपने स्टाफ के माध्यम से मार्कशीट देने के नाम पर पांच-पांच सौ रूपये
प्रत्येक से जबरन वसूली कर रहे हैं।