29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तहसील दिवस पर छाया रहा छात्राओं से अवैध वसूली का मुद्दा

अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए तहसील दिवस में निजी कॉलेज द्वारा मार्कशीटें देने के नाम पर की जा रही अवैध वसूली एवं लेखपाल की रिश्वतखोरी का मुद्दा छाया रहा।

2 min read
Google source verification

image

Ankur Singh

Jul 19, 2016

tehsil diwas

tehsil diwas

लखीमपुर खीरी।
अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न
हुए तहसील दिवस में निजी कॉलेज द्वारा मार्कशीटें देने के नाम पर की जा रही
अवैध वसूली एवं लेखपाल की रिश्वतखोरी का मुद्दा छाया रहा। एडीएम
रामवरन सोनकर जैसे ही तहसील सभागार में अपनी सीट पर पहुंचे। वैसे ही
कायमगंज क्षेत्र के गांव लालबाग हमीरपुर में संचालित फातिमा गर्ल्स इंटर
कॉलेज से इंटर की परीक्षा पास कर चुकी शीबा,इरफाना,साजिया,शबनम खान,नीरज
कश्यप,रोशनी,हिवा खान,शना खान आदि दर्जनों छात्राओं ने पहुंचकर आरोप लगाया
कि कालेज की प्रधानाचार्य गजाला बेगम व उप प्रधानाचार्य मेनाज खां खुद तथा
अपने स्टाफ के माध्यम से मार्कशीट देने के नाम पर पांच-पांच सौ रूपये
प्रत्येक से जबरन वसूली कर रहे हैं।


छात्राओं का कहना था कि अवैध वसूली का
विरोध करने पर मार्कशीट न देने की धमकी देकर हम छात्राओं को कालेज से भगा
दिया गया है। शिकायत का संज्ञान लेकर एडीएम ने जांच का आश्वासन दिया। कम्पिल क्षेत्र के गांव पुंथर देहामाफी के रामप्रकाश तहसील दिवस
अध्यक्ष आसन के सामने हाथ जोड़कर हाथ में एक प्रार्थनापत्र लिए पहुंचे।
रूंधे गले और भर्रायी आवाज में कहा कि साहब लेखपाल आदर्श कुमार ने उसकी
पट्टे वाली जमीन की गलत नाप करके गांव के मोरपाल,नरेश व हेतराम के कब्जे
में करवा दी है। उसका आरोप था कि लेखपाल उससे जमीन की सही नाप करके कब्जा
दिलाने के नाम पर दस हजार रूपये रिश्वत मांग रहे हैं।


तहसील दिवस में कम्पिल के गांव चांदपुर
कच्छ निवासी रामसनेही ने दबंग मानसिंह,नाहरसिंह,राजेन्द्र व सुरेन्द्र पर
तालाब का अतिक्रमण कर उसे मिट्टी डालकर कब्जा करने का आरोप लगाया। उसका
कहना था कि इससे गांव में जलभराव की स्थिति बन गई हैं उधर शमसाबाद क्षेत्र
के गांव हुसैनपुर तराई की प्रधान ने गांव के रामशंकर व धनीराम आदि पर गाटा
संख्या 311 रकवा साढ़े तीन बीघा वाले तालाब पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए
कहा कि यह लोग इस तालाब की खुदाई मनरेगा से नहीं होने दे रहे। सैदपुर
पिस्तौर निवासी अमरसिंह ने अपनी पारिवारिक जमीन की फर्जी ढंग से वसीयत
कराने तथा दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की।


थाना कम्पिल
क्षेत्र के गांव हल्दीखेड़ा निवासी कलक्टर ने अपने भाई राकेश की नीयत पर शक
जाहिर करते हुए एसबीआई कृषि विकास शाखा से लिए ऋण की अदायगी होना बताकर
खाता बंद करने की गुहार लगाई। आयोजित तहसील दिवस में 103 शिकायती
प्रार्थनापत्र आये जिनमें से 12 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस
अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार,उपजिलाधिकारी अजीत कुमार,सीओ प्रकाश
कुमार,तहसीलदार गजेन्द्र सिंह,स्वास्थ्य अधीक्षक डाॉ. राजीव शाक्य,खण्ड
शिक्षाधिकारी बीगेश गोयल सहित सम्बन्धित अन्य विभागों के अधिकारी व
कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग