30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cannes 2023: अबू जॉनी संदीप खोसला के डिज़ाइनर लेहंगा में सारा अली खान ने किया कान फेस्टिवल में अपना डेब्यू

Cannes 2023: एक बार फिर पॉपुलर डिजाइनर डुओ अबू जानी संदीप खोसला (Fashion Designer Duo Abu Janni Sandeep Khosla) का डिजाइनर वियर कान रेड कार्पेट पर नजर आया। इस साल उनकी म्यूसे रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan)। सारा ने इस साल कान फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया है। अपने इस डेब्यू की शुरुआत उन्होंने फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के डिजाइनर लहंगे में किया। इससे पहले कान रेड कारपेट पर दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन भी इन डिजाइनर्स का म्यूसे रहीं है।

2 min read
Google source verification
cannessara5.jpg

Cannes 2023: एक बार फिर पॉपुलर डिजाइनर डुओ अबू जानी संदीप खोसला (Fashion Designer Duo Abu Jani Sandeep Khosla) का डिजाइनर वियर कान रेड कार्पेट पर नजर आया। इस साल उनकी म्यूसे रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan)।

cannessara1.jpg

Sara Ali Khan Debuts at Cannes 2023: सारा ने इस साल कान फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया है। अपने इस डेब्यू की शुरुआत उन्होंने फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के डिजाइनर लहंगे में किया।

cannessara.jpg

Cannes 2023: यह फेस्टिवल 16 मई से शुरू हुआ और 27 मई तक चलेगा। कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर पहले भी कई सेलेब्रिटीज ने डिजाइनरस अबू- संदीप का कलेक्शन फ्लॉन्ट किया है। इनमें दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन आदि का नाम शुमार है। यह सभी भी इन डिजाइनर्स का म्यूसे रही है।

cannessara2.jpg

Intricate Shadow Work Embroidery: सारा अली खान ने हैंड एम्ब्रॉयडरी की हुई मल्टी-पैनल स्कर्ट में कान फेस्टिवल की शुरुआत की। इसमें बारीक शैडो वर्क एम्ब्रायडरी की गयी है। इस लहंगे में ट्यूल में दो ड्रेप्स हैं - एक वन-शोल्डर ड्रेप और एक लंबा हेड वेल। दोनों ड्रेप्स बेहतरीन शैडो वर्क से सजे हुए हैं। इसमें हेड वेल को छोटे शैडो डॉट्स और जटिल बॉर्डर से सजाया गया है।

cannessara3.jpg

Crystals, Pearls and More: इसमें एक शानदार ब्लाउज है जिस पर क्रिस्टल, पर्ल्स और रेशम का काम किया गया है।

cannessara4.jpg

Sara Ali Khan's Biggest Fan from Africa: सारा ने अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की तो कमेंट में उनके एक फैन ने लिखा : एक दिन अगर इंडिया आना हुआ तो आपसे मिला मेरी लिस्ट में है। लाइफ में एक बार आपसे मिलना चाहती हूं क्योंकि आप मेरे लिए एक इंस्पिरेशन हैं। आप जो कुछ यहाँ शेयर करतीं हैं मैं उनसे इंस्पायर वैसा करना चाहती हूं। मैं अफ्रीका से आपकी सबसे बड़ी फैन हूं।