31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maxi Midi Dresses: स्टाइल, कम्फर्ट और ग्रेस के लिए Myntra पर देखें ये मैक्सी, मिडी ड्रेसेस

Maxi Midi Dresses: बढ़ते हुए टेम्प्रेचर से राहत पाने के साथ- साथ स्टाइल और फैशन गेम में आगे रहने के लिए मैक्सी और मिडी ड्रेसेस इन दिनों काफी पॉपुलर हैं। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी इन कम्फर्टेबले और वर्सटाइल ड्रेसेस पहने देखा जा सकता है। रेड कार्पेट इवेंट्स हो या मूवी प्रमोशन या फिर कोई कैजुअल आउटिंग, अक्सर बॉलीवुड डीवाज़ को दिलकश मैक्सी और मिडी ड्रेस में देखा जाता है। इन ड्रेसेस के ग्लैमरस लुक्स और कम्फर्ट स्टाइलिंग से इंस्पायर होकर कई ब्रांड्स इन दोनों तरह-तरह के मैक्सी व मिडी ड्रेस लेकर आ रहे हैं। इस आर्टिकल में जानिए क्या खास बात है इन ड्रेसेस में। साथ ही कुछ पॉपुलर ब्रांड से मैक्सी- मिडी ड्रेस भी शेयर किये हैं जो इन दिनों Myntra पर सेल में हैं।

3 min read
Google source verification
maxidress3.jpg

Maxi Midi Dresses: बढ़ते हुए टेम्प्रेचर से राहत पाने के साथ- साथ स्टाइल और फैशन गेम में आगे रहने के लिए मैक्सी और मिडी ड्रेसेस इन दिनों काफी पॉपुलर हैं। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी इन कम्फर्टेबले और वर्सटाइल ड्रेसेस पहने देखा जा सकता है।

maxidress2.jpg

Maxi Midi Dresses: रेड कार्पेट इवेंट्स हो या मूवी प्रमोशन या फिर कोई कैजुअल आउटिंग, अक्सर बॉलीवुड डीवाज़ को दिलकश मैक्सी और मिडी ड्रेस में देखा जाता है। इन ड्रेसेस के ग्लैमरस लुक्स और कम्फर्ट स्टाइलिंग से इंस्पायर होकर कई ब्रांड्स इन दोनों तरह-तरह के मैक्सी व मिडी ड्रेस लेकर आ रहे हैं। इस आर्टिकल में जानिए क्या खास बात है इन ड्रेसेस में। साथ ही कुछ पॉपुलर ब्रांड से मैक्सी- मिडी ड्रेस भी शेयर किये हैं जो इन दिनों Myntra पर सेल में हैं।

maximididress.jpg

Chic and Comfortable: मैक्सी और मिड्डी ड्रेस अपने कम्फर्ट फैक्टर के लिए पॉपुलर हैं। इनकी फिटिंग आरामदायक होने के कारण इनमें मूवमेंट आसान हो जाता है। इसके अलावा इन्हें दिनभर, कहीं किसी भी ओकेजन पर पहना जा सकता है। वाइट और ब्लू स्ट्राइप वाली यह परफेक्ट फिट ड्रेस काफी कम्फर्टेबले है।

maximididress1.jpg

Elegant Looks: ज़्यादा समय ना हो या कोई ऑप्शन समझ ना आ रहा हो तो मैक्सी और मिडी 'गो-टू' ड्रेस बन जाती है। यदि किसी को आसानी से अपनी स्टाइल और एलिगेंस को बढ़ाना हो तो वे मैक्सी और मिडी ड्रेस पहन सकते हैं। वाइट और ब्राउन स्ट्राइप्स वाली इस ए-लाइन ड्रेस में वी नैक इसे ड्रामेटिक लुक दे रहा है। फ्लेर्ड हेम वाली इस मैक्सी लेंथ ड्रेस का लुक एलिगेंट है।

maximididress2.jpg

Add Glamour: इन ड्रेसेस को कैजुअल व फॉर्मल दोनों मौकों पर पहना जा सकता है। यहां राउंड नैक, स्लीवलेस वाइट सॉलिड शीत ड्रेस (sheath dress) अनोखे कट के साथ एक अलग ग्लैमरस स्टाइल में है।

maxidress.jpg

Flattering Shape: मैक्सी, मिडी ड्रेस हर बॉडी टाइप के लिए परफेक्ट वियर है। इनसे अलग-अलग बॉडी कर्व्स को बैलेंस्ड लुक दिया जा सकता है। यहां शार्ट फ्लटर स्लीव वाली इस चिक ड्रेस को आप किसी कैजुअल आउटिंग के लिए चुन सकते हैं। इस स्टाइलिश व्रैप ड्रेस को वी-नेक के साथ डिज़ाइन किया गया है।

maxidress20.jpg

Feminine Beauty: इन ड्रेसेस की स्टाइल बोहेमियन से लेकर फेमिनिटी और ग्रेस सभी कवर कर लेती है। कभी रोमांटिक तो कभी फ्री एंड वाइल्ड, अपने प्रिंट्स, पैटर्न्स और फैब्रिक के हिसाब से इन्हें किसी भी रूप में पहना जा सकता है। इस तरह की गोल्डन शिमर व्रैप ड्रेस किसी फॉर्मल मौके या पार्टी के लिए बेहतरीन है। वी- नैक, शार्ट स्लीव के साथ हाई स्लिट इसे कूल और सेक्सी लुक देती है। फिटिंग और कम्फर्ट के लिए इसमें ज़िप दी गयी है। (Photos: Myntra and Instagram) Disclamer: ऑनलाइन शॉपिंग करते समय पहले ब्रांड और उसके कलेक्शन के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें। इसके अलावा अपने पसंद किये प्रोडक्ट्स के रिव्यु जरूर पढ़ें।