5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Plain Saree For Women: सर्दियों की शादी में ग्लैमर और लाइट लुक चाहती है तो इन प्लेन साड़ियों को करें ट्राई।

Plain Saree For Women: अगर आपको सर्दियों की शादी में सबसे अलग दिखना है तो इन चार स्टाइलिश साड़ियों से आप अपने फैशन लेवल को अप कर सकती हैं।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nisha Bharti

Dec 01, 2024

Plain Saree For Women

Plain Saree For Women

Plain Saree For Women: हम अक्सर किसी भी खास मौके पर हैवी साड़ियां पहनना पसंद करते हैं, लेकिन आजकल लाइट और प्लेन साड़ियां ज्यादा ट्रेंड में हैं। ये साड़ियां न केवल देखने में सिम्पल लगती हैं, बल्कि पहनने के बाद बेहद स्टाइलिश और एलिगेंट लुक देती हैं। इन साड़ियों के साथ आप हैवी ज्वेलरी और खूबसूरत ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। जिससे आपका लुक और भी आकर्षक बन जाएगा। अगर आप भी प्लेन साड़ियों को अपनी वार्डरोब में शामिल करना चाहती हैं तो हम लेकर आए हैं बॉलीवुड हसीनाओं के कुछ शानदार प्लेन साड़ी लुक्स। आइए जानते हैं, प्लेन साड़ियों को स्टाइल करने के टिप्स जिससे आप हर मौके पर खूबसूरत और स्टाइलिश दिख सकती है।

पिंक प्लेन साड़ी (Pink Plain Saree)

अगर आप सॉफ्ट और ग्रेसफुल लुक चाहती हैं तो प्रियंका चोपड़ा की मेजेंटा कलर की प्लेन पिंक साड़ी (Plain Saree For Women) एक बेहतरीन ऑप्शन है। इस साड़ी के बॉटम में शानदार सिक्विन वर्क किया गया है। जो इसे एलिगेंट और स्टाइलिश बनाता है। प्रियंका ने इस साड़ी के साथ हैवी वर्क वाला स्ट्रैपी ब्लाउज पेयर किया है। जो उनके पूरे लुक को निखारता है। इस लुक को परफेक्ट बनाने के लिए आप सिल्वर स्लीक नेकपीस और हाई बन हेयरस्टाइल चुन सकती हैं।

ब्लैक प्लेन साड़ी (Black Plain Saree)

गौरी खान की ब्लैक प्लेन साड़ी का गोल्डन बॉर्डर इसे रॉयल टच देता है। इसके साथ उन्होंने गोल्डन वर्क का मेगा स्लीव्स ब्लाउज पहना है। जो साड़ी के चार्म को बढ़ाता है। इस लुक के साथ गोल्डन पेंडेंट नेकपीस और हाफ ओपन हेयरस्टाइल आपको एक ग्रेसफुल और एलिगेंट लुक देंगे। इस स्टाइल को डिनर पार्टी या इवनिंग फंक्शन में कैरी करना एक बेहतरीन विकल्प होगा।

ग्रीन रेडी टू वियर साड़ी (Green Ready to Wear Saree)

अगर आप कम समय में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ग्रीन रेडी टू वियर साड़ी आपके लिए परफेक्ट चॉइस है। इस तरह की साड़ियां यंग गर्ल्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। शिल्पा शेट्टी की तरह आप इसे हाई नेक सिक्विन वर्क वाले ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। इस ब्लाउज के साथ किसी नेकपीस की जरूरत नहीं होती है। आप इसे बड़े इयररिंग्स के साथ पहन सकती है। यह लुक मॉडर्न और क्लासी दोनों फील देता है।

व्हाइट टिशू साड़ी (White Tissue Saree)

टिशू साड़ियां आजकल हर फंक्शन में ट्रेंड में हैं। श्रद्धा कपूर की व्हाइट प्लेन टिशू साड़ी आपको एक क्लासी और रिफाइंड लुक देगी। इस साड़ी के साथ अमेरिकन डायमंड नेकपीस और मैचिंग इयररिंग्स परफेक्ट मैच बनाते हैं। इसे आप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं। हेयरस्टाइल में ओपन या हाफ हेयर आपको एक नैचुरल और एलिगेंट टच देंगे। यह लुक शादी या किसी खास फंक्शन के लिए एकदम सही रहेगा।

यह भी पढ़ें: ब्लैक साड़ी में लगना है बवाल तो इन 5 एक्ट्रेस के Style को ट्राय जरूर करें