1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदलते मौसम में अपनी ड्रेस के अनुसार बदलें मोजड़ी का स्टाइल

साड़ी के लिए ओपन मोजड़ी बेहतर विकल्प हो सकती है। ये आगे से खुली हुई नहीं होती है और इसमें थोड़़ी हील होती है जो साड़ी के साथ लुक को कंप्लीट करती है।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Aug 21, 2018

Fashion,dress,saree,relationship tips in hindi,lifestyle tips in hindi,handcraft,fashion tips in hindi,

fashion tips in hindi, relationship tips in hindi, lifestyle tips in hindi, dress, handcraft, saree, fashion

राजस्थानी मोजड़ी का फैशन कभी भी आउट नहीं होता है। इन दिनों फुटवियर डिजाइनर इसे कई नए तरह से डिजाइन कर रहे हैं ताकि इसे हर तरह के कपड़ों के साथ पहना जा सके। इनमें ओपन मोजड़ी और घुंघरू वाली मोजड़ी काफी ट्रेंड में है। जानते हैं अलग-अलग ड्रेस के साथ कौन सी मोजड़ी पहनी जाए...

अनारकली सूट और जींस
अगर जींस पहन रही हैं तो कोल्हापुरी मोजड़ी कैरी करें। ये आपके लुक में चार चांद लगाती हैं। ये ज्यादातर तीन रंग ऑफ व्हाइट, यलो और ब्राउन में उपलब्ध रहती हैं। हल्के रंग का अनारकली सूट पहन रही हैं तो क्रीम कलर की सिंपल मोजड़ी पहन सकती हैं। अगर सूट का रंग गहरा है तो मल्टीकलर मोजड़ी भी ट्राई कर सकती हैं।

लहंगे पर हैंडक्राफ्ट मोजड़ी हिट
अगर लहंगा पहन रही हैं तो सिंपल मोजड़ी से बचें। हैंडक्राफ्ट वर्क वाली मोजड़ी बेहतर विकल्प है। इसमें थोड़ी हील वाली मोजड़ी भी अवेलेबल रहती है, इसे ट्राई कर सकती हैं। अगर अपनी शादी में पहन रही हैं तो घुंघरू वाली हैंडीक्राफ्ट मोजड़ी पहनें। लहंगे के लिए हमेशा चटख रंगों वाले फुटवियर ट्राई करें ये कपड़े के रंग के साथ मैच करती हैं।

साड़ी पहन रही हैं तो ओपन मोजड़ी ट्राई करें
साड़ी के लिए ओपन मोजड़ी बेहतर विकल्प हो सकती है। ये आगे से खुली हुई नहीं होती है और इसमें थोड़़ी हील होती है जो साड़ी के साथ लुक को कंप्लीट करती है। ये थ्रेड और हैंडवर्क के साथ अवेलबल हैं। खास बात यह है कि इस तरह की मोजड़ी साड़ी के कलर से मैच कर किसी भी ओकेशन पर आसानी से पहना जा सकता है। इंडोवेस्टर्न साड़ी पर भी हाई हील वाली मोजड़ी को ट्राई किया जा सकता है।

इसके अलावा आप खुद भी कई नए प्रयोग कर सकती है जो आपकी पर्सनेलिटी तथा ड्रेसिंग सेंस से मैच करते हो और आपकी खूबसूरती को चार चांद लगा सके।