24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्योहार

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तातापानी स्थित तपेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए मांगा आशीर्वाद

मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटी के अनुरूप सभी वायदों को पूरा करेंगे। क्षेत्र की जो मांगें हैं उन्हें भी पूरा किया जाएगा।

Google source verification

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में तातापानी स्थित तपेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। सीएम साय रविवार को संक्रांति परब तातापानी महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर तातापानी पहुंचे थे। मुख्यमंत्री साय ने तपेश्वर महादेव पर जल का अघ्र्य देकर तपेश्वर महादेव के विशाल प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने स्वामी आत्मानन्द एवं जवाहर नवोदय स्कूल के बच्चों के साथ चकरी एवं मांझा थाम कर पतंगबाजी का भी आनन्द लिया वहीं मुख्यमंत्री ने मंदिर प्रांगण में तिलकुट और तिल के लड्डू का लुत्फ उठाया। तातापानी महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि तातापानी का संबंध माता सीता से है। यह बहुत पवित्र स्थल है। यह हम लोगों के लिए बहुत खुशी की बात है कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। हमें इस महत्वपूर्ण आयोजन को देखते हुए पूरा माहौल राममय कर देना है। हर जगह भजन-कीर्तन आदि माध्यमों से पूरा माहौल भक्तिमय करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटी के अनुरूप सभी वायदों को पूरा करेंगे। क्षेत्र की जो मांगें हैं उन्हें भी पूरा किया जाएगा।