20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली पर सैर-सपाटा महंगा, हवाई किराए में 44 फीसदी तक बढ़ोतरी

त्योहारी सीजन : पर्यटन को मिलेंगे नए पंख, और मजबूत होगी अर्थव्यवस्था

3 min read
Google source verification
दिवाली पर सैर-सपाटा महंगा, हवाई किराए में 44 फीसदी तक बढ़ोतरी

दिवाली पर सैर-सपाटा महंगा, हवाई किराए में 44 फीसदी तक बढ़ोतरी

नई दिल्ली. देश में त्योहारों की शुरुआत के साथ लोगों के लिए सैर-सपाटा महंगा हो गया है। हवाई किराए और होटलों के किराए में भारी बढ़ोतरी हुई है। दिवाली पर 10 से 16 नवंबर के बीच देश के प्रमुख स्थानों के लिए हवाई किराया पिछली दिवाली के मुकाबले 44 फीसदी तक महंगा हो गया है।मुंबई-दिल्ली मार्ग के बीच दिवाली वाले हफ्ते में एक तरफ का किराया 8,788 रुपए है, जो पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 27.8 फीसदी ज्यादा है। यह भी तब है, जब यात्रा से 30 से 35 दिन पहले टिकट बुक कराए जा रहे हैं। पिछले साल दिवाली के दौरान इस मार्ग पर हर हफ्ते 668 उड़ानें थीं। इस साल मांग बढऩे के बावजूद उड़ानों की संख्या महज 1.2 फीसदी बढ़ी है। गो फस्र्ट इस मार्ग पर हर हफ्ते 80 उड़ानें संचालित करती थी। उस पर दिवालिया होने का संकट मंडरा रहा है। बेंगलूरु-कोलकाता मार्ग पर दिवाली के आसपास एक तरफ का किराया 40.6 फीसदी बढक़र 10,195 रुपए हो गया है। ईजीगो समूह के सीईओ आलोक वाजपेयी ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल दिवाली के लिए 25 दिन पहले कराई जा रही बुकिंग में 12 फीसदी की तेजी आई है। छुट्टियों में सैर-सपाटे के लिए सफर की मांग पहले कभी इतनी नहीं थी। दिवाली के दौरान यात्रा के लिए सर्च पिछले माह की तुलना में 67 फीसदी बढ़ा है। हवाई किराए में बढ़ोतरी की प्रमुख वजह त्योहारी सीजन में मांग बढऩे के साथ हवाई सेवाओं की क्षमता कम होना भी है। फिलहाल गो फस्र्ट के विमान उड़ नहीं रहे हैं और स्पाइसजेट वित्तीय चुनौतियों से जूझ रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक क्रिकेट विश्व कप से भी यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है।

दिल्ली, मुंबई और जयपुर पर्यटकों के पसंदीदा

देश में सैलानियों के लिए सबसे पसंदीदा स्थलों में नई दिल्ली, मुंबई, गोवा, जयपुर और वाराणसी हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि हवाई किराया बढऩे के बावजूद सैलानी अपने पसंदीदा ठिकानों के लिए उड़ान भरने में हिचक नहीं रहे हैं। छुट्टियों में देश-विदेश की सैर पर जाने वालों की तरफ से भी मजबूत मांग है। त्योहारों पर दोस्तों और रिश्तेदारों के यहां जाने का चलन भी बढ़ा है।

होटलों के किराए में 15 फीसदी वृद्धि

यात्रियों की संख्या को देखते हुए कोच्चि, तिरुपति, हैदराबाद, नई दिल्ली और मैसूरु जैसे शहरों में होटल बुकिंग काफी बढ़ी है। बताया जाता है कि इन शहरों में होटल के कमरों के औसत किराए में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। दीवाली को देखते हुए होटलों की मांग और बढऩे का अनुमान है। बुकिंग डॉट कॉम के सर्च डेटा के अनुसार भारतीय यात्री त्योहारों के दौरान परिवार और दोस्तों के साथ छोटी दूरी के विदेशी ठिकानों जैसे दुबई, सिंगापुर और बैंकॉक आदि जाने के लिए सर्च कर रहे हैं।

त्योहार और चुनाव से इकोनॉमी को रफ्तार

सलाहकार फर्म डेलाइट इंडिया के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.5-6.8 प्रतिशत के दायरे में रह सकती है। त्योहारी मौसम में खर्च बढऩे और अगले साल आम चुनावों के पहले सरकारी खर्च बढऩे से आर्थिक वृद्धि दर को समर्थन मिलेगा। डेलाइट ने भारत आर्थिक परिद्दश्य रिपोर्ट में कहा कि भारत को 2027 तक दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए हर वित्त वर्ष में कम से कम 6.5 प्रतिशत की वृद्धि की जरूरत होगी।

पर्यटन पर और बढ़ेगा खर्च

भारत का पर्यटन उद्योग तेजी से वृद्धि कर रहा है। पर्यटक पहले से अधिक खर्च करने के लिए तैयार हैं। 'हाउ इंडिया ट्रैवल्स’ शीर्षक वाली रिपोर्ट के अनुसार 2030 तक यात्रियों की ओर से किया जाने वाला कुल खर्च बढक़र 410 अरब डॉलर हो जाएगा, जिससे भारत पर्यटन पर खर्च करने वाला विश्व का चौथा बड़ा देश होगा। यह कोरोना से पूर्व की तुलना में 173 प्रतिशत की भारी वृद्धि है। उस समय भारतीयों ने यात्राओं पर 150 अरब डॉलर खर्च किए थे। भारत पर्यटन पर खर्च करने के मामले में एशिया में सबसे आगे है।