नई दिल्लीPublished: Aug 01, 2020 11:57:02 am
Pragati Bajpai
नई दिल्ली : 1 अगस्त यानि आज से कुछ ऐसे नियम बदलने वाले हैं जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा । कई चीजें सस्ती हो रही हैं तो कुछ काम करवाने के लिए आपको ज्यादा जू ढ़ीली करनी पड़ेगी । महंगी हो जाएंगी । दरअसल बैंक लोन ( Bank Loan ), पीएम किसान स्कीम ( PM kisan Scheme ), न्यूनतम बैलेंस पर चार्ज ( charges on minimum Balance ) शामिल हैं। तो जरूरी है कि आपको भी इन सबके बारे में पता होना ताकि आपका नुकसान न होने पाए।