scriptसरकार Emergency Credit Line Guarantee Scheme से करेगी MSME की समस्या का खात्मा | Govt will end MSME problem with Emergency Credit Line Guarantee Scheme | Patrika News
फाइनेंस

सरकार Emergency Credit Line Guarantee Scheme से करेगी MSME की समस्या का खात्मा

वित्तमंत्री ने MSME को Liquidity सुनिश्चित कराने Private Banks, NBFCs से मुलाकात की
12 PSB ने इस योजना के तहत नौ जून तक 14,690.84 करोड़ रुपए ऋण जारी कर किए

Jun 15, 2020 / 08:46 pm

Saurabh Sharma

3 lakh crore package inadequate for MSME units in bhilwara

3 lakh crore package inadequate for MSME units in bhilwara

नई दिल्ली। सरकार इमर्जेसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम ( Government Emergency Credit Line Guarantee Scheme ) के तहत एमएसएमई सेक्टर ( MSME Sector ) की तरलता चिंताओं को दूर करने में पूरी तरह जुटी हुई है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) ने इस संबंध में सोमवार को निजी बैंकों ( Private Banks ) और एनबीएफसी ( NBFC ) के साथ एक बैठक की और एमएसएमई सेक्टर को तरलता उपलब्ध कराने को लेकर उनकी तैयारियों का जायजा लिया। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एमएसएमई को ऋण उपलब्ध कराने में सबसे आगे हैं। वास्तव में 12 पीएसबी ने इस योजना के तहत नौ जून तक 14,690.84 करोड़ रुपए ऋण जारी कर दिए हैं। लेकिन निजी बैंकों के प्रदर्शन इस मामले में सुस्त है।

Ultra Low Volume Fogging से एक झटके में घर, ऑफिस और कार हो जाएगा Sanitize

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक की
वित्त मंत्रालय ने सोमवार को ट्वीट किया, “वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, ईसीएलजीएस के प्रभावी क्रियान्वयन और इस कठिन समय में एमएसएमई को निर्बाध/आसानी से तरलता सुनिश्चित कराने के लिए प्रमुख निजी बैंकों और एनबीएफसी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक की अध्यक्षता कर रही हैं।” बैठक में इस चर्चा की भी उम्मीद है कि निजी सेक्टर देश के आर्थिक मूड को ऊपर उठाने और कारोबारों को गहरे संकट में जाने से बचाने को लक्षित मदद के उपायों में किस तरह की भूमिका निभा सकते हैं।

GST Compensation को लेकर Central Govt ने थामा Act of God का दामन

पिछले महीने की थी ईसीएलजीएस की घोषणा
ये ऋण मौजूदा संकट के समय में एमएसएमई सेक्टर की तरलता जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा घोषित तीन लाख करोड़ रुपये के इमर्जेसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ईसीएलजीएस) के तहत दिए जा रहे हैं। ईसीएलजीएस स्कीम पिछले महीने सीतारमण द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत मिशन पैकेज का सबसे बड़ा वित्तीय घटक है।

Home / Business / Finance / सरकार Emergency Credit Line Guarantee Scheme से करेगी MSME की समस्या का खात्मा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो