नई दिल्लीPublished: Apr 23, 2020 07:52:42 pm
Pragati Bajpai
नई दिल्ली: आजकल एटीएम कार्ड ( DEBIT CARD ) है। rbi के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 5 साल में हमारे यहां करीब 30 करोड़ कार्ड यूजर्स बढ़े हैं। अब इन कार्ड्स से जिंदगी तो काफी आसान हो गई है लेकिन साथ ही ठगों को भी नया तरीका मिल गया है लोगों को चूना लगाने का । कोविड-19 या कोरोनावायरस महामारी (Covid-19) और लॉकडाउन (Lockdown) के चलते ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Online transaction) की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है । लेकिन इस बीच ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। जीं हां Debit card हो या credit card लोगों के साथ ऑनलाइन ट्राजेक्शन में गड़बड़ी के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं।