27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

China से आने वाली Anti-Bacterial Drug पर India लगा सकता है Anti-Dumping Duty

Aarti Drugs Limited ने चीन से दवा के आयात पर Anti-Dumping Duty लगाने की याचिका की थी दायर DGTR ने 0.94 डॉलर प्रति किलोग्राम से 3.29 डॉलर प्रति किलोग्राम तक शुल्क लगाने की सिफारिश की

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jun 17, 2020

Anti-Dumping Duty

India may impose anti-dumping duty on chinese anti-bacterial drugs

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच के सीमा विवाद ( India China Tension ) में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। जवानों के शहीद होने के बाद अब भारत चीन पर दूसरे तरीके से बड़ी कार्रवाई प्लान कर रहा है। जानकारी के अनुसार सरकार चीन से आने वाली एंटी बैक्टीरियल दवा पर सिप्रोफ्लोक्सासिन डाइड्रोक्लोराइड पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी ( Anti-Dumping duty on Ciprofloxacin Hydrochloride ) लगाने पर विचाचर कर रही है। आपको बता कि इस दवा पर शुल्क लगाने की याचिका पहले से ही दायर की गई थी। अब वाणिज्य मंत्रालय ( Ministry of Commerce ) के विभाग ने इस मामले में अपनी सिफारिश दे दी है।

11वें दिन आपके शहर में Petrol Diesel Price में कितना हुआ इजाफा

सरकारी विभाग की ओर से की गई सिफारिश
जानकारी के अनुसार आरती ड्रग्स लिमिटेड ने चीन से आने वाली सिप्रोफ्लोक्सासिन डाइड्रोक्लोराइड दवा पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाने की याचिका डाली थी। अब जब चीन से रिश्ते कड़वाहट में बदल रहे हैं, वाणिज्य मंत्रालय की जांच एजेंसी डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमिडीज ने अपनी प्रीलिमरी रिपोर्ट के बाद चीन की दवा पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाने की सिफारिश कर दी है। जिसमें 0.94 डॉलर प्रति किलोग्राम से 3.29 डॉलर प्रति किलोग्राम तक ड्यूटी इंपोज करने को कहा गया है। आपको बता कि यह याचिका इसलिए डाली गई थी ताकि सस्ते उत्पाद शुल्क की वजह से इंडियन प्रोडक्ट्स के फ्यूचर को सेफ किया जा सके।

LAC पर तनाव से Share Market पर दबाव कायम, Sensex में गिरावट

चीन से डिपेंडेंसी कम करेगा भारत
इंडियन फार्मा सेक्टर पर चीन की डिपेंडेंसी काफभ्ी ज्यादा है। चीन की एक्टिव फार्मास्युटिकल इन्ग्रीडियेंट से ही भारत की फार्मा कंवनियां दवाओं का प्रोडक्शन कर दुनियाभर में आयात करता है। आपको बता दें कि बल्क ड्रग्स एंड इंटरमीडियरीज सेक्टर की 68 फीसदी निर्भरता चीन से होने वाले आयात पर है। मौजूदा समय में भारत सरकार देश में ही एपीआई के प्रोडक्शन पर ज्यादा ध्यान दे रही है। इसके लिए जल्द ही स्पेशल पैकेज की भी घोषणा की जा सकती है।