scriptKisan Maan Dhan Pension Scheme : 60 की उम्र के बाद किसानों को मिलेगी 3 हजार तक की पेंशन, जानें कैसे लें लाभ | Kisan Maan Dhan Pension Scheme :Farmers Can Get 3000 Monthly Pension | Patrika News
फाइनेंस

Kisan Maan Dhan Pension Scheme : 60 की उम्र के बाद किसानों को मिलेगी 3 हजार तक की पेंशन, जानें कैसे लें लाभ

Kisan Maan Dhan Pension Scheme : किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए मोदी सरकार चला रही ये योजना
पीएम किसान योजना से जुड़े आवेदकों को सीधे तौर पर मानधन पेंशन योजना का लाभ मिलता है

Oct 10, 2020 / 04:59 pm

Soma Roy

kisan1.jpg

Kisan Maan Dhan Pension Scheme

नई दिल्ली। पूरी तरह खेती पर ही निर्भर किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के मकसद से मोदी सरकार ने किसान मानधन योजना (Pradhan Mantri Kisan Maan Dhan Yojana) की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत किसानों को पेंशन के तौर पर 3 हजार रुपए महीना या 36 हजार रुपए सालाना पेंशन (Pension For Farmers) दी जाती है। जिन किसानों का खाता पीएम किसान योजना (Pm Kisan Samman Nidhi yojana) से जुड़ा है तो वे सीधे तौर पर मानधन योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए अलग से किसी कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस पेंशन योजना के लिए अंशदान की राशि सीधे खाते से कट जाती है।
क्या है योजना
देश के छोटे और सीमांत किसानों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए केंद्र सरकार की ओर से किसान मानधन योजना चलाई जा रही है। इसमें 60 साल से अधिक उम्र के किसान हर महीने 3000 रुपए तक की पेंशन पा सकते हैं। स्कीम का लाभ किसान और उसकी पत्नी को मिलेगा। इस योजना को किसान सम्मान निधि खाताधारकों के लिए निशुल्क रखा गया है। किसानों को सालाना इसमें 36000 रुपए मिलते हैं। इसी को 12 किस्तों में बराबर बांटकर दिया जाता है। जिन किसानों का नाम पीएम किसान सम्मान निधि( PM Kisan Samman Nidhi Yojana) में रजिस्टर्ड है वे सीधे तौर पर इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं। वहीं जो लोग इस योजना से नहीं जुड़े हैं उन्हें मानधन पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए हर महीने अंशदान करना होगा। एक व्यक्ति को हर महीने कितनी धनराशि जमा करनी है ये अंशधारक के उम्र के आधार पर तय की जाती है।
कौन कर सकता है आवेदन
किसान मानधन पेंशन योजना का लाभ 18 से 40 साल की उम्र के बीच का कोई भी किसान ले सकता है। आवेदक को इसके लिए 55 से 200 रुपए के बीच हर महीने 60 साल की उम्र तक आंशिक रूप से योगदान करना होगा। इसमें सरकार की ओर से भी धनराशि जमा की जाएगी। जब आपकी आयु 60 पूरी हो जाएगी तब आपको 3 हजार रुपए महीना या 36 हजार रुपये सालाना पेंशन मिलेगी। आवेदन करने के लिए आवेदक के पास 2 हेक्टेयर तक ही खेती की जमीन होनी चाहिए। इस योजना का लाभ ऐसे लोग नहीं ले सकते हैं जो कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) स्कीम या नेशनल पेंशन स्कीम और कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) में शामिल हो।

Home / Business / Finance / Kisan Maan Dhan Pension Scheme : 60 की उम्र के बाद किसानों को मिलेगी 3 हजार तक की पेंशन, जानें कैसे लें लाभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो