साल के आखिरी फाइनेंशियल ईयर में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक
चापचर कुट, महाशिवरात्रि, होली जैसे कई पड़ रहे हैं फेस्टिवल
Bank holiday
नई दिल्ली। मार्च का महीना फाइनेंशिनल ईयर का आखिरी मंथ होता है। इस महीने में जहां सभी कंपनियों को अपने रिकॉर्ड को दुरुस्त करना पड़ता है। वहीं बैंकों को भी अपनी बुक्स को सही करना पड़ता है। इसके अलावा इस आखिरी फिस्कल मंथ में महाशिवरात्रि और होली जैसे बड़े त्योहार भी पड़ते हैं। अगर बात बैंकों के हॉलिडे के हिसाब से करें तो 11 दिन आपको बैंकों के दरवाजों पर ताला लटकता हुआ मिल सकता है। ऐसे में आपको इस फेस्टिव मंथ में जितना जल्दी हो सके बैंक से जुड़े काम करा लेने चाहिए। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर महीने की किस तारीख को किस से बैंक बंद रहेगा।