गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि “पंजाब नेशनल बैंक के रूपे सलेक्ट क्रेडिट कार्ड के जरिए खुशियों का अनुभव करें। इसमें आपको कई खास ऑफर्स और छूट का लाभ मिलेगा।”
बता दें कि बैंक द्वारा दिए जा रहे इस ऑफर का लाभ केवल बैंक के ग्राहक ही उठा पाएंगे। इस ऑफर के लाभ के लिए ग्राहक के पास बैंक द्वारा जारी रुपे सलेक्ट क्रेडिट कार्ड (Rupay Select Credit Card) होना चाहिए। इस क्रेडिट कार्ड के साथ आप खरीदारी के अलावा गोल्फ एंड स्पा सेशन, एक्सिडेंटल इंश्योरेंस, हेल्थ चेकअप पैकेज, कैशबैक ऑफर, डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज प्रोग्राम एक्सेस, जिम सब्सक्रिप्शन सहित अनेक सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।With great benefits come greater joys.
— Punjab National Bank (@pnbindia) June 23, 2021
Enjoy the new PNB Rupay Select credit card and relish several complimentary packages!#pnbrupayselect #creditcard pic.twitter.com/ced64WWC35