
sandalwood cultivation
नई दिल्ली : अपने गांव घर मे ही रहकर कोई काम करना चाहते हैं, लेकिन बहुत ज्यादा पढ़ाई भी नहीं है और कंवेशनल खेती में कमाई नहीं दिखती तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपके पास कई ऐसे ऑप्शन हैं जिनमें बहुत थोड़ा सा पैसा लगाकर ( Small Business Idea ) आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं । कल हमने आपको शतावर की खेती के बारे में बताया था इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हम आज आपको चंदन की खेती ( sandalwood cultivation ) के बारे में बताएंगे । चंदन की मांग ( sandalwood demand ) हमारे देश में अच्छी खासी होती है इसके अलावा विदेशों में भी इसकी भारी डिमांड होती है।
बड़ी बात ये है कि इसकी खेती में आपको जितना पैसा खर्च करना उसका कई गुना आपको रिटर्न मिलेगा। हां लेकिन इसके लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा वो भी कम से कम 10-15 साल का ।
तो अगर आप चाहें तो आप भी अपनी खेती वाली जमीन पर आप एक लाख रुपए लगाकर 60 लाख रुपए तक मुनाफा कमा सकते हैं। आपको बता दें कि सफेद चंदन सदाबहार पेड़ है। इस पेड़ से निकलने वाला तेल और लकड़ी दोनों ही औषधियां बनाने के काम आती हैं। साबुन, कॉस्मेटिक्स और पर्फ्यूम में सफेद चंदन के तेल को खुशबू के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।
कितने दिन में तैयार होगी लकड़ी- ऑर्गेनिक खेती ( Organic farming ) करने पर चंदन ( sandalwood ) का पेड़ 10 से 15 साल में तैयार हो जाएगा। वहीं पारंपरिक तरीके से खेती करने पर पेड़ तैयार होने में 20 से 25 साल लग जाएंगे। उन्होंने कहा, चंदन का पौधा बाकी पौधों की तुलना में काफी महंगा मिलता है, लेकिन अगर आप कई सारे पौधे खरीदेंगे तो यह आपको औसतन 400 रुपए में मिल जाएगा।
चंदन की लकड़ी देश में 8-10 हजार रूपए किलो और विदेशों में 20-25 हजार की कीमत तक मिलती है। अमूमन एक पेड़ में 8-10 किलो लकडी आराम से मिल जाती है। इसका मतलब है कि एक एकड़ पर चंदन की खेती से आप 50 लाख तक की कमाई आराम से कर सकते हैं। खुद नीति आयोग ने लोगों से चंदन की खेती ( sandalwood cultivation ) का आहवाहन किया है।
Published on:
14 Jul 2020 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
