
Aditya yadav
फिरोजाबाद। सैफई परिवार में जहां मुलायम सिंह यादव की विरासत को अखिलेश यादव ने संभाला, वहीं आज फिरोजाबाद में सैफई परिवार के नये सदस्य का जो जलवा दिखा, उससे चर्चा ये तेज हो गई है, कि अब सैफई परिवार का ये नया सदस्य अखिलेश यादव को टक्कर देगा। ये युवा नेता हैं, शिवपाल यादव के पुत्र आदित्य यादव। आदित्य यादव इस काफिले में एक शानदार नेता की तरह नजर आये।
काफिले में सबसे आगे आदित्य यादव
फिरोजाबाद में आये शिवपाल सिंह यादव के काफिले में सबसे अागे आदित्य यादव दिखाई दिये। ओपन गाड़ी में चल रहे आदित्य यादव ने एक मंझे हुए नेता की तरह समर्थकों का अभिवादन किया। आदित्य यादव पिता के इस काफिले का संचालन बड़े ही शानदार तरीके से करते नजर आये। समर्थकों का जगह जगह अभिवादन स्वीकार करते हुये, 2019 में समर्थन की अपील की। साथ ही ये भी बता दिया, कि अब युवा दिलों पर वे राज करने आ रहे हैं।
ये बोले समर्थक
शिवपाल यादव के समर्थकों ने जब आदित्य यादव का ये अंदाज देखा, तो उन्होंने साफ कहा, कि अखिलेश यादव को टक्कर देने के लिये युवा नेता आदित्य आ चुके हैं। आदित्य यादव के नारों से हाईवे गूंजता दिखाई दिया। वहीं शिवपाल यादव के पहुंचते ही समर्थकों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया। ये काफिला वैसे तो सुबह 10 बजे फिरोजाबाद पहुंचना था, लेकिन इटावा से चलते चलते ये काफिला फिरोजाबाद के कठफेरी तक 1.30 बजे तक पहुंचा।
Published on:
14 Oct 2018 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
