12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Negligence Nagar Nigam Firozabad: घर के बाहर खेल रहे मासूम Child की Drain में गिरकर मौत, देखें वीडियो

— नगर निगम ने नहीं कराई गहरे नाले की बेरीकेडिंग। — सांड को अपनी ओर आता देख बालक घबरा गया।— भागने के चक्कर में गिर गया नाले में, हो गई मौत।

2 min read
Google source verification
drain death

drain death

फिरोजाबाद। नगर निगम की लापरवाही के चलते एक मासूम बच्चे की नाले में गिरने से मौत हो गई। परिजनों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि नगर निगम द्वारा गहरे नाले के दोनों ओर बेरीकेडिंग नहीं लगवाई गई है। इसकी वजह से उनका मासूम बच्चा नाले में गिर गया और मौत हो गई। परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें—

फिरोजाबाद में बिजली काटने गए अवर अभियंता को दौड़ाकर पीटा, बकाएदार का कनैक्शन काटने के दौरान हुई घटना, देखें वीडियो

यह था पूरा मामला
पूरा मामला आसफाबाद के समीप का है। लहरी हॉस्पिटल के सामने बने गंदे नाले के समीप एक हर्षित नाम का बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। तभी वहां अचानक एक सांड आ गया। सांड को सामने देखकर बच्चा घबरा गया और बचने के लिए घर की ओर भागने लगा। हड़बड़ाहट में बच्चा नाले में गिर गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बच्चे के नाले में गिरने की जानकारी होने पर एक युवक नाले में बच्चे को खोजने लगा। कुछ देर बाद नाले में बच्चे का पैर नजर आया। जिसे पकड़कर युवक ने उसे बाहर निकाला।

जिला अस्पताल लेकर पहुंचे
परिवारीजन बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। परिवारीजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर शहर विधायक मनीष असीजा भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों का आरोप है कि नगर निगम ने गहरे नाले के दोनों ओर बेरीकेडिंग नहीं लगवाई। इसकी वजह से उनके बच्चे की मौत हुई है। परिजनों का कहना है कि यदि नगर निगम द्वारा नाले के आस—पास बेरिकेडिंग लगाई होती तो यह हादसा नही होता। नगर निगम की बड़ी लापरवाही है यह। पहले भी कई बार बच्चे गिरे हैं इसमें तब भी सबक नही लिया गया।

विधायक ने किया सहायता राशि का एलान
शहर विधायक मनीष असीजा ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक बच्चे के परिवारीजनों को राहत कोष से पांच लाख रुपए दिलवाए जाने की घोषणा की। विधायक का कहना है कि नाले के चारों ओर बेरीकेडिंग लगवाए जाने को लेकर नगर निगम अधिकारियोें से वार्ता की जाएगी। फिर भी परिवारीजन अपने बच्चों का खेलते समय ध्यान रखें।