12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी के शक में बच्चे को निर्वस्त्र कर उल्टा लटकाकर पीटा, देखें वीडियो

बच्चा इतना सहम गया कि उसने अपने पिता को कुछ नहीं बताया। वीडियो वायरल होने पर पिता को मामले की जानकारी हुई।

2 min read
Google source verification
child

child

फिरोजाबाद। जिले में मानवता को तार तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गोदाम में लोहा और एंगल चुराने के शक में एक बच्चे को तालिबानी सजा दी गई। बच्चे को उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा गया। डरे सहमे मासूम ने पिटाई के बावजूद अपने पिता को कुछ भी नहीं बताया। वीडियो वायरल होने पर पिता ने बेटे का उपचार कराया और आरोपियों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है।

बच्चा बार बार लगा रहा छोड़ने की गुहार
मामला शिकोहाबाद क्षेत्र का है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में बच्चे को निर्वस्त्र कर उल्टा लटकाकर पीटा जा रहा है। वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि वो बच्चा बार बार उन लोगों से छोड़ने की गुहार लगा रहा है। कह रहा है कि उसे चक्कर आ रहे हैं, लेकिन वहां मौजूद लोग बच्चे पर दया करने के बजाय जल्दी डंडा लाने और डंडे से पीटने की बात कर रहे हैं। घटना 24 जून की बताई जा रही है।

27 जून को पिता को मिला वीडियो
इस घटना से बच्चा इतना सहम गया कि उसने घर पर इस बारे में कुछ नहीं बताया। 27 तारीख को उसके पिता रियाजुद्दीन को वीडियो प्राप्त हुआ। तब उन्होंने बच्चे से पूछताछ की और सारा मामला सामने आया। इसके बाद वे फौरन शिकोहाबाद थाने पहुंचे लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामला दर्ज करने से मना कर दिया। इसके बाद उसने रजिस्ट्री से उच्चाधिकारियों को शिकायत भेजी। फिलहाल बच्चे के पिता ने गोदाम स्वामी रीषू उर्फ अमित अग्रवाल, गणेश निवासी तेली गली, राजा निवासी छोटे हलवाई के समीप, मोहसीन निवासी गोपाल डेरी के समीप, संतोष निवासी तेलीगली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने गोदाम मालिक अमित को गिरफ्तार किया है।

लोहा एंगल चुराने का आरोप
आपको बता दें कि बच्चे के पिता एक छोटी से दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैंं। 24 तारीख को कुछ लोग उनके घर पहुंचे और बच्चे को बहलाकर अपने साथ ले गए। वहां उस पर लोहा और एंगल चुराने का आरोप लगाकर ये तालिबानी सजा दी।

ये कहना है बच्चे का
पीड़ित बच्चे ने बताया कि गोदाम वाले लोग उसे घर से ले गए। वहां पानी में बार बार डुबोया फिर निकाला। वो बार बार कहता रहा कि मैंने चोरी नहीं की है, फिर भी उसे उल्टा लटकाकर मारा। हालांकि इस बारे में गोदाम मालिक अमित का कहना है कि उसकी गैर मौजूदगी में कर्मचारियों ने बच्चे के साथ मारपीट की।

कर्मचारी ने ही बनाया वीडियो
बच्चे को पीटने वाले गोदाम के कर्मचारियों में से ही किसी एक ने वीडियो बनाया। वीडियो में ये भी कहते सुना जा सकता है कि चेहरा भी ले ले। ठीक से बना वीडियो, फेसबुक पर डालेंगे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसी कर्मचारी ने ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इस बारे में एसएसपी फिरोजाबाद राहुल यादवेंदु का कहना है कि जैसे ही मामला संज्ञान में आया तुरंत कार्रवाई की गई। गोदाम मालिक अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्चे के पिता का कहना है कि थाने में सुनवाई नहीं हुई, इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच की जाएगी।