खुल के मनाया जश्न
प्रतियोगिता के फाइनल में फ्रांस से भिड़ने वाली क्रोएशिया की राष्ट्रपति कोलिंदा ग्राबर कितारोविक एक मैच के दौरान अपने देश की टीम की हौसला अफजाई के लिए आम दीर्घा में बैठी देखी गई थी ।फिर आयोजकों के विशेष अनुरोध के बाद वो अतिविशिष्ट दर्शक दीर्घा में जाने को राजी हुई थी । तो कल के मैच में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का एक अलग ही रूप सामने आया । मैच खत्म होने के बाद हर तरफ जहां सिर्फ जश्न मनाया जाने लगा।क्या रूस क्या फ्रांस यहां तक भारत में हर फुटबॉल प्रेमी जश्न में डूब गया था ।बस फिर क्या था इमैनुएल मैक्रों जीत के बाद अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और अतिविशिष्ट दर्शक दीर्घा में ख़ुशी में अमिताभ स्टाइल में डांस करने लगे । स्टेडियम में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और क्रोएशिया के राष्ट्रपति कोलिंदा ग्राबर कितारोविक भी मौजूद थे।
भीगते रहें दोनों राष्ट्रपति
मैच के बाद फ्रांस और क्रोएशिया दोनों देशों के प्रमुखों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। मैंक्रों और कोलिंदा ग्राबर ने मैच के बाद खिलाड़ियों को गले लगाकर बधाई दी। आपको बता दें इस दौरान काफी तेज बारिश होती रही, और दोनों भीगते रहें । लेकिन खिलाड़िओं के लिए दोनों देशों के राष्ट्रपति वही जमे रहें । शायद इसी कारण जब क्रोएशिया के माकियो मांजुकिक राष्ट्रपति कोलिंदा से मिलने आए तो वों खुद पर काबू नहीं रख सके और उनकी आंखों से आंसू से छलक पड़े। राष्ट्रपति कोलिंदा ने भी दोनों हाथो से इस खिलाड़ी को गले लगाया और खुद उनके आंसू भी पोछें । बगल में खड़े रूस के राष्ट्रपति जहां यह सब कुछ छाते के अंदर से देख रहें थे ।