नई दिल्लीPublished: Aug 03, 2023 07:12:50 am
Siddharth Rai
मैच के दौरान रियल मेड्रिड के दिग्गज खिलाड़ी मार्सेलो ने बॉल को लपकने के लिए ऐसी किक मारी के अर्जेंटीना के खिलाड़ी का पैर अजीब तरह से मुड़ गया और उनकी पिंडली में गंभीर चोट आ गई। बताया जा रहा है कि चोट के चलते अर्जेंटीना के खिलाड़ी लुसियानो संचेज कम से कम 8 से 12 महीने तक के लिए बाहर हो गए हैं।
वैसे तो फुटबॉल के मैदान में छोटे मोटे हादसे होते रहते हैं। कई बार खिलाड़ी चोटिल होकर मैदान से बाहर भी चले जाते हैं। लेकिन कोपा लिबर्टाडोर्स में एक मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको चौंका दिया। मैच के दौरान 29 वर्षीय लुसियानो संचेज का बायां पैर अजीबो -गरीब तरह से टूट गया। हादसा इतना दर्दनाक तह कि उन्हें अफरातफरी में अस्पताल ले जाया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।