Navratri 2017 : व्रत रहने के दौरान तम्बाकू, गुटखा, पान, का सेवन का करना कितना उचित है क्या ये सब खाने से व्रत भंग नहीं होता। नवरात्र के समय अधिकांश लोग व्रत अनुष्ठान के दौरान गुटखा, पान, तम्बाकू आदि का सेवन बंद कर देते हैं। इनमें ऐसे लोग भी शामिल हैं जिनकी आदत सदैव के लिए छूट गई।