16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मप्र पीएससी अध्यक्ष भास्कर चौबे का पीजी कॉलेज आगमन हुआ

ग्रामीण परिवेश और हिंदी माध्यम के बच्चे हतोत्साहित न हों और अपना लक्ष्य तय कर कठोर परिश्रम करें

less than 1 minute read
Google source verification
मप्र पीएससी अध्यक्ष भास्कर चौबे का पीजी कॉलेज आगमन हुआ

ग्रामीण परिवेश और हिंदी माध्यम के बच्चे हतोत्साहित न हों और अपना लक्ष्य तय कर कठोर परिश्रम करें

गाडरवारा। प्राचार्य डॉ. एमपी सिंह के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा छात्रों को अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए समय समय पर प्रदेश के ख्याति प्राप्त विद्वानों को आमंत्रित किया जाता रहा है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष भास्कर चौबे को पीजी कॉलेज में आमंत्रित किया। उल्लेखनीय है कि चौबे उच्च शिक्षा विभाग में भौतिक शास्त्र विषय के प्राध्यापक रहे हैं एवं नरसिंहपुर जिले के ही निवासी हैं। चौबे ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं को लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किए जा रहे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी देते हुए बताया कि इस सत्र से पीएससी द्वारा प्रशासनिक सेवा की परीक्षा का पाठ्यक्रम काफी सहज व मध्यप्रदेश आधारित बनाया गया है। जिससे प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका मिल सके। उन्होंने छात्रों को जानकारी दी कि अब हिंदी माध्यम के बच्चे ज्यादा संख्या में चयनित हो रहे हैं। अत: ग्रामीण परिवेश और हिंदी माध्यम के बच्चे हतोत्साहित न हों और अपना लक्ष्य तय कर कठोर परिश्रम करें। व्याख्यान के बाद छात्र छात्राओं आकृति कौरव, अजित लोधी, शिवानी शर्मा आदि ने पीएससी परीक्षा की प्रक्रिया और चयन से जुड़े अनेक प्रश्न पूछे। कार्यक्रम में ववेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी प्राध्यापक डॉ. आरके कौरव, डॉ.पीके कौरव, डॉ.सुनीता गुप्ता, डॉ. सुनील पालीवाल, डॉ. सुनील शर्मा, वीके झरिया सहित कॉलेज परिवार के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. एमपी सिंह ने की तथा अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं को पूरे मनोयोग से मेहनत करने की जरूरत बताई। अंत में आभार प्रदर्शन वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. ममता सिंह ने किया।