
गाडरवारा रेलवे स्टेशन से जबलपुर की ओर नगर से करीब 10 किलोमीटर दूर नवनिर्मित रेल्वे स्टेशन का नाम रेलवे द्वारा बरांझ घोषित कर दिया गया है।
गाडरवारा। गाडरवारा रेलवे स्टेशन से जबलपुर की ओर नगर से करीब 10 किलोमीटर दूर नवनिर्मित रेल्वे स्टेशन का नाम रेलवे द्वारा बरांझ घोषित कर दिया गया है। तत्संबंध का आदेश पत्र एएल/210, दिनांक 26 नवम्बर 2019 के द्वारा व्यवस्था की गई है। बरांझ रेलवे स्टेशन पर कार्यरत एएसएम खान ने बताया कि उक्तशय का आदेश रेल मंत्रालय से विभाग को प्राप्त हुआ है एवं तत्संबंध की औपचारिकताएं की जा रही हैं। इसी के साथ 27 नवम्बर से पहला रेल, कोल रैक बरांझ स्टेशन से एनटीपीसी पावर स्टेशन को रवाना किया गया। इस तरह अब कोल रैक सीधे एनटीपीसी पावर प्लांट पहुंचने लग गए हैं। उल्लेखनीय है कि इसके पहले उक्त सभी कोल रैक गाडरवारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के साईडिंग में खाली हो रहे थे एवं वहां से डंपरो द्वारा परिवहन किया जा रहा था। जिससे रेलवे स्टेशन पर कोयले की डस्ट का भारी प्रदूषण हो रहा था। वहीं पहली बार ट्रेन एनटीपीसी पहुंचने पर वहां भी खुशी मनाई गई।
Published on:
28 Nov 2019 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allगाडरवारा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
