
अन्य सब्जी भी 40 के पास, बिगड़ रहा बजट
गाडरवारा। इन दिनों चहुंमुखी महंगाई की आग में लोगों का बजट बुरी तरह बिगड़ रहा है। उस पर सब्जियों खासकर प्याज के रेट आसमान पर जाने से लोगों को बेहद परेशानी हो रही है। गत दिवस नगर की फुटकर सब्जी मंडी, पानी की टंकी के पास के सब्जी बाजार में दुकानों पर प्याज के रेट 80 रुपए किलो बताए गए। प्याज के इन दामों के चलते गरीब तो प्याज के सपने ही देख पा रहा है। महंगी प्याज मध्यम वर्गीय लोगों की भी समस्या बनी हुई है। दुकानदारों के अनुसार जो लोग पहले दो तीन किलो प्याज ले जाते थे वह एक किलो, आधा किलो ही बमुश्किल खरीद रहे हैं।
टमाटर, प्याज पहले भी हुए सुर्ख
बता दें कि इससे पहले भी बरसात के समय सब्जियों के दाम लोगों की थाली का जायका खराब कर चुके हैं। उस दौरान टमाटर करीब 100 रुपए किलो तक पहुंच गया था। इसके बाद प्याज के रेट भी बढ़े थे। लेकिन अबकी बार अचानक दामों में तेजी से लग रहा है प्याज के दाम यदि सौ रुपए का आंकड़ा पार कर जाएं तो कोई अचरज नहीं करना चाहिए।
एक ही दिन में 30 रुपए का अंतर
प्याज के भाव गाडरवारा नगर के फुटकर सब्जी बाजार में औसत रूप से 40-50 रुपए चल रहे थे। मंगलवार को भी नगर में प्याज के रेट 50 रुपए तक रहे। इसके बाद अचानक दूसरे नगरों की तर्ज पर शहर में भी प्याज सुर्ख हो उठी और दाम लगभग दोगुने अर्थात 80 रुपए हो गए। स्थानीय सब्जी विक्रेताओं के अनुसार उन्हे थोक में ही प्याज महंगी मिल रही है। इससे वह भी मजबूरन महंगी बेच रहे हैं।
अन्य सब्जी भी महंगी
अमूमन प्याज महंगी होने पर आम लोग सब्जी में कम प्याज डालने लगते हैं या बिना प्याज की सब्जी खाने लगते हैं। लेकिन बाजार में जहां दाल के रेट महंगे हैं वहीं प्याज के साथ अन्य सब्जी भी अपेक्षाकृत महंगी चल रही है। सब्जी बाजार में केवल आलू ही एक ऐसी सब्जी है जो मात्र 20 रुपए किलो है। वहीं भटा, टमाटर 30 से 40 रुपए, फूलगोभी, पत्ता गोभी 40, गिल्की 40, ककड़ी खीरा 40, मैथी दस रुपए की दो गड्डी, शिमला मिर्च 40, हरी धनिया, हरी मिर्च 40 से 50, हरी मटर 50 रुपए किलो बताई गई। इस प्रकार अन्य सब्जी के रेट भी महंगे होने से सेहत बनाने के सर्दियों के मौसम में भी लोग कम सब्जी खाने मजबूर हो रहे हैं। विक्रेताओं के अनुसार प्याज के दामों में लगभग एक माह में कमी आने की बात कही गई है। ऐसे ही नई आवक होने पर अन्य सब्जी के रेट कम होना बताया।
Published on:
29 Nov 2019 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allगाडरवारा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
