
Google Android Auto
नई दिल्ली। गूगल (Google) आए दिन अपने यूज़र्स की सहूलियत के हिसाब से अपने फीचर्स में कुछ न कुछ बदलाव करते रहता है। हाल ही में ऐसे ही एक बदलाव की पुष्टि गूगल (Google) ने की है। गूगल ने इस बात की जानकारी दी है कि वह अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 12 (Android 12) वर्जन में एंड्रॉयड ऑटो फॉर फ़ोन स्क्रीन (Android Auto) ऐप को बंद कर रहा है।
इसमें यूजर को गूगल असिस्टेंड के ड्राइविंग मोड (Google Assistant driving mode) का इस्तेमाल करना होगा। जोकि गूगल मैप्स के अंदर जाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही गूगल ने यह भी कहा है कि गूगल ऑटो इस्तेमाल करने वालों के अनुभव में गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करने से कोई बदलाव नहीं आएगा।
गूगल आए दिन अपने यूजर्स के फीडबैक के आधार पर अपने सिस्टम में कुछ ना कुछ बदला करते रहता है गूगल ऑटो फोन फॉर स्क्रीन ऐप बंद करने के पीछे भी यही कारण बताया जा रहा है।
2019 में पहली बार हुई थी घोषणा
आपको बता दें कि गूगल असिस्टेंट ड्राइविंग मोड की शुरुआत की घोषणा पिछले बरस 2019 में पहली बार कोई थी लेकिन 2020 के अंत में जाकर कंपनी ने इसे रोल आउट करना शुरू किया था।
एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दिनों कुछ यूजर्स को गूगल ऑटो ऐप पर एक संदेश दिखाई दे रहा था। इस संदेश में लिखा गया था कि 'यह केवल कार स्क्रीन के लिए उपलब्ध हैं और इशारा किया गया था कि मोबाइल यूजर्स के लिए गूगल असिस्टेंट इसके रिप्लेसमेंट के तौर पर यूज़ किया जाएगा'।
कुछ रिपोर्ट की माने तो नया ऐप उन कारों में अपने आप अपडेट होने की उम्मीद है जिनमें पहले से ही इंस्टॉल एंड्रायड ऑटो एप आता है। गूगल अपने उन यूजर्स को नया गूगल असिस्टेंड ड्राइविंग मोड देना चाहता है जिनके पास पुरानी कार है और उन कारों में बिल्ड इन एंड्रायड ऑटो ऐप नहीं हैं।
Published on:
21 Aug 2021 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
