scriptBSNL ने खत्म की अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा, अब बस 250 मिनट ही कर सकेंगे कॉल | BSNL stop unlimited calling facility from this prepaid plan | Patrika News
गैजेट

BSNL ने खत्म की अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा, अब बस 250 मिनट ही कर सकेंगे कॉल

250 मिनट की सीमा खत्म होने के बाद 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से चार्ज लेगा
BSNL के इन पांच प्रीपेड प्लान में हुए बदलाव
इसमें लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग शामिल है

नई दिल्लीAug 05, 2019 / 06:01 pm

Vishal Upadhayay

bsnl

नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ( bsnl ) अपने प्रतिद्वंदी कंपनियों को टक्कर देने के लिए पिछले कई महीनों से अपने प्लान्स में बदलाव कर पहले से ज्यादा बेनिफिट दे रही है। लेकिन अब कंपनी ने अपने कुछ प्लान्स में बदलाव किए हैं जिसके बाद अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा को खत्म कर दिया गया है। तो आइए जानते हैं इनमें कौन-कौन से प्लान शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

Sony A9G और A8G Bravia OLED एंड्रॉयड टीवी भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

कंपनी के द्वारा अनलिमिटेड कॉलिंग खत्म किए जाने वाले प्रीपेड प्लान क्रमश: 186, 429, 485, 666 और 1,699 रुपये वाले हैं। अब नए नियम के मुताबिक इन प्लान्स के यूजर्स एक दिन में 250 मिनट से अधिक कॉलिंग नहीं कर सकेंगे। अगर 250 मिनट की सीमा खत्म होती है तो यूजर्स से 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से चार्ज किया जाएगा। इसमें लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग शामिल है।

यह भी पढ़ें

WhatsApp पर खूब वायरल हो रहा ये फर्जी मैसेज, यह नया फीचर मैसेज फॉरवर्ड करने से पहले आपको रोकेगा

यह भी पढ़ें

Xiaomi Poco F1 की कीमत में हुई 5,000 रुपये की कटौती, यहां जानें नया दाम

हाल ही में कंपनी ने अभिनंदन 151 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया है। इस प्लान की वैधता 180 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। पहले जहां इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1 जीबी डाटा मिलता था उसे बढ़ा कर रोजाना 1.5 जीबी कर दिया गया है। इसके अलावा कॉलिंग और मिल रहे 100 एसएमएस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। साथ ही इस प्लान की अहम बात यह है कि यूजर्स रोमिंग कॉलिंग का लाभ दिल्ली और मुंबई सर्कल में भी उठा सकते हैं। लेकिन यूजर्स को मिल रहा फ्री बेनिफिट 24 दिनों तक ही वैलिड रहेगा।

Home / Gadgets / BSNL ने खत्म की अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा, अब बस 250 मिनट ही कर सकेंगे कॉल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो