दिल्ली के युवक ने बनाया सस्ता और इको फ्रेंडली एयर प्यूरीफायर: Video
हवा की गुणवत्ता सुधारने की शानदार कोशिश करते हुए दिल्ली के युवा ने बनाया बेहतरीन एयर प्यूरीफायर। बेहद कम कीमत में लॉन्च किए गए इस प्यूरीफायर की तारीफ नीति आयोग के सीईओ भी कर चुके हैं और युवक इसके 500 पीस दान दे चुका है।