
Jio Vs Airtel Vs Vodafone: जानें कौन सी कंपनी सबसे सस्ता और बेहतर प्लान दे रही है
नई दिल्ली: रिलायंस जियो के आनेे के बाद दूरसंचार कंपनियां अपने यूज़र्स को आकर्षित करने के लिए सस्ते प्लान्स की भी पेशकश करती रहती हैं। अगर आप भी 4 जी प्लान रिचार्ज कराने की सोच रहे हैं तो यह ख़बर आपके काम आ सकती है। हम आपको एयरटेल, जियो और वोडाफोन के 200 रुपये से कम कीमत वाले प्री-पेड प्लान के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं कौन सी कंपनी ज्यादा बेहतर प्लान पेश कर रही है।
Jio 98 रुपये, 149 रुपये और 198 रुपये प्लान
जियो के 98 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 28 दिनोें की वैधता के साथ कुल 2 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। साथ ही यूजर्स को जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन मिलेंगे और रोजाना मुफ्त 300 मैसेज की सुविधा।जियो के 149 रुपये वाले प्लान की वैधता भी 28 दिनोें की है। इसमें रोज 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन का भी फायदा मिलेगा।वहीं, कंपनी के 198 रुपये वाले प्लान मेें 28 दिनों तक रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी।
airtel 149 रुपये और199 रुपये प्लान
इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री मैसेज की सुविधा मिलेगी। वहीं, एयरटेल के 199 रुपये वाले प्लान की भी वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज1.4 जीबी डाटा और फ्री मैसेेज की भी सुविधा मिलेगी।
vodafone 199 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को रोज 2.8 जीबी डाटा मिलेगा। हालांकि, यह प्लान अभी सिर्फ कुछ ही यूजर्स के लिए है।
Published on:
25 Jul 2018 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
