
Lenovo Tab K10
नई दिल्ली। चाइनीज़ कंपनी लेनोवो (Lenovo) ने आज 25 अक्टूबर 2021 को अपना नया टैबलेट भारत में लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट का नाम Lenovo Tab K10 है।
फीचर्स
आइए एक नज़र डालते है Lenovo Tab K10 के मुख्य फीचर्स पर।
कीमत और भारत में सेल
Lenovo Tab K10 की शुरुआती कीमत 25,000 रुपये है। पर फेस्टिव सेल के दौरान इसके 3 जीबी रैम+32 जीबी मैमोरी वाले Wi-Fi ओनली और Wi-Fi + 4G LTE मॉडल्स को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीँ इसके 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी वाले Wi-Fi ओनली और Wi-Fi + 4G LTE मॉडल्स को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके 4 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है। Lenovo Tab K10 को लेनोवो की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
Published on:
25 Oct 2021 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
