
नई दिल्ली: टेकनोलॉजी की इस दुनिया में हर दिन नए-नए गैजेट्स विकसित किए जा रहे है, जो हमारी जिंदगी को आसान बनाने में मददगार भी साबित हो रहे हैं। आज हम आपके लिए 3 ऐसेे अनोखे गैजेट्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जो दिखने में तो छोटे हैं लेकिन इनके काम जान कर शायद आप विश्वास भी ना कर सकें। आगे की स्लाइड में जानें इन गैजेट्स के बारे में।

1. HP Sprocket Z3Z93A Portable Printer: अमेरिका की कंपनी हैवलट-पैकर्ड (Hewlett-Packard) ने एक अनोखा प्रिंटर पेश किया है। इस प्रिंटर कि मदद से आप घर बैठे अपने अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर के किसी भी तस्वीर की फोटो कॉपी निकाल सकते हैं। इस प्रिंटर की कीमत 7,999 रुपये है, जिसे आप अमेज़न की साइट से खरीद सकते हैं।

2. USB Cell: अमेरिका की कंपनी Durasell ने एक ऐसा पेन ड्राइव बनाया है, जिसका उपयोग आप बैटरी के लिए भी कर सकते हैं। यह एक ऐसी USB है जो बैटरी और पेन ड्राइव दोनों का काम कर सकती है। इसके बैटरी का इस्तेमाल आप अपने कंप्यूटर और होम थियेटर में कर सकते हैं।

3. Network Band: कई बार हमें नेटवर्क की प्रोब्लम से जूझना पड़ता है। जैसे हम कोई ऐसे क्षेत्र में होते हैं जहां नेटवर्क की समस्या ज्यादा होती है, तो बड़ी परेशानिओ का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए एक कंपनी ने एक ऐसे अनोखे गैजेट को पेश किया है, जिससे आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर के अपने स्मार्टफोन के नेटवर्क के बैंडविथ को बढ़ा सकते है।