19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी गैरमौजूदगी में फोन छूने से लेकर जासूसी तक की सारी हरकतों को रिकॉर्ड करेगा ये App

एक ऐसे ऐप की जानकारी देंगे, जिसकी मदद से आप आसानी से यह पता लगा सकते है कि सामने वाले व्यक्ति ने आपके फोन में किन-किन चीजों को सर्ज किया है

2 min read
Google source verification
app

आपकी गैरमौजूदगी में फोन छूने से लेकर जासूसी तक की सारी हरकतों को रिकॉर्ड करेगा ये App

नई दिल्ली: अक्सर ऐसा होता है कि कोई भी आपके फोन को उठा लेता है और उसमें अलग-अलग साइट्स खोलने लगता है या फिर कई बार आपके फोन का मिसयूज होने का डर दिमाग में बना रहता है। हालांकि ऐसे में अक्सर हम फोन लेने वाले व्यक्ति को कुछ कह नहीं पाते है कि मेरा फोन मत यूज करो। चलिए आज इसी समस्या से हम आपको निकालने के लिए एक ऐसे ऐप की जानकारी देंगे, जिसकी मदद से आप आसानी से यह पता लगा सकते है कि सामने वाले व्यक्ति ने आपके फोन में किन-किन चीजों को सर्ज किया है या कौन-कौन सी वीडियो व फोटो देखी है।

इतना ही नहीं कई बार तो ऐसा होता है कि लोग फोन देखने के बहाने आपके कॉन्टेक्ट्स में चले जाते है और बिना पूछे दूसरे का नंबर निकाल लेते है या फिर गैलरी में जाकर आपके फोटो के साथ इधर-उधर करने लगते हैं। इन्ही दिक्कतों से निकालने के लिए हम इस ऐप की जानकारी आपकों दे रहे हैं। इस ऐप का नाम है Secret Video Recorder। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Oppo Find X की सेल शुरू, मिल रहा 15,000 रुपये का कैशबैक

Secret Video Recorder के जरिए आपके फोन में होने वाले किसी भी हरकत को आसानी से देख सकते है। अगर दूसरा कोई व्यक्ति भी आपके फोन में कुछ भी इधर-उधर करेगा तो उसे भी बड़ी आसानी से इसके जरिए पकड़ सकते हैं। हालांकि इसके लिए ऐप को लॉन्गिंग करके Video Recorder को ऑन करना होगा। हालांकि इसे रिकॉर्ड को तभी ऑन करें जब कोई आपके फोन को दूसरा व्यक्ति यूज करने के लिए मांग रहा हो। इसके बाद अपने हाथ में फोन आते ही उसे ऑफ कर दें और फिर रिकार्ड को ऑन करके देख सकते है कि आपके फोन में किन-किन ऐप, फोटो या वीडियो को ओपेन किया गया है।