फ्लिपकार्ट पर महज 10,999 रुपये में मिल रहा है 70,000 वाला Google Pixel 2
नई दिल्ली: ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट ने 18 जून से सुपर वैल्यू वीक की शुरुआत कर दी है जो 24 जून तक चलने वाला है। बता दें कि इस सुपर वैल्यू वीक में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है तो ऐसे में अगर आप भी अपने या अपने परिवार के लिए कुछ खरीदने का मन बना रहे हैं तो फ्लिपकार्ट की ये सेल आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है।
बता दें कि इस सेल में स्मार्टफोन्स पर बम्पर ऑफर मिल रहा है, वो भी किसी एक फोन पर नहीं बल्कि सभी टॉप ब्रांड्स के फोन पर ऐसा ऑफर मिल रहा है। इस सुपर वैल्यू वीक में प्रीमियम और स्मार्टफोन जैसे गूगल पिक्सल 2, मोटो X4, शाओमी रेडमी नोट 5, आईफोन X,आईफोन 8 पर बंपर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इस सेल का जो सबसे बड़ा आकर्षण पिक्सल 2 स्मार्टफोन है जिसकी कीमत वैसे तो 70, 000 रुपये है लेकिन यहां पर आप इस फोन को महज 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं मोटो X4 को आप यहां पर महज 6,999 रुपये में खरीद सकते ही हैं। बता दें कि गूगल पिक्सल 2 के 128 GB वैरियंट की कीमत मार्केट में 70,000 रुपये है लेकिन इस सेल में आप इस फोन को 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं और ऐसा इसलिए हैं क्योंकि आप अगर अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करेंगे तो आप को अधिकतम 60, 000 की छूट मिलेगी।
बता दें कि अगर आप HDFC बैंक के कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो आपको इस फोन पर 8,000 रुपये का कैशबैक अलग से मिलेगा जिसके बाद आपको यह 52,999 मिलेगा साथ ही 42,000 रुपये के बाईबैक ऑफर के बाद आप इस फोन को महज 10,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। तो ऐसे में अगर आपका भी इस फोन को खरीदने का कोई प्लान है तो फ्लिपकार्ट की ये सेल आपके लिए फायदेमंद है।
Published on:
19 Jun 2018 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
