कोई बड़ी दुर्घटना न हो, इसलिए मार्ग से आना जाना ऐतिहाद के तौर पर बंद करवा दिया गया। माओवादी आपरेशन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एल डेविड दोपहर 2.30 बजे के आसपास दल बल के साथ पहुंचे और पुलिस के खोजी डॉग द्वारा बम स्थल का निरीक्षण करने के बाद बम को ड्फ्यिूज करने की कार्रवाई शुरू की गई। दोनों तरफ लोगों को दो-दो किमी दूर करने के बाद बम निरोधक दस्ता द्वारा बम को ड्फ्यिूज लगभग शाम 4.35 बजे किया गया। टिफिन बम इतना बड़ा व भारी विस्फोटकों से भरा हुआ था कि उसकी आवाज लगभग पांच किमी दूर तक लोगों को सुनाई दी।