16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रक और बाइक की हुई भिड़ंत से उड़ गए परखच्चे, बाल-बाल बची युवक की जान

तेज गति आ रहे ट्रक ने पास मोड़ पर एक बाइक सवार को टक्कर मार दी।

less than 1 minute read
Google source verification
accident news

ट्रक और बाइक की हुई भिड़ंत से उड़ गए परखच्चे, बाल-बाल बची युवक की जान

सेल. छत्तीसगढ़ में नेशनल हाइवे परमौत का सिलसिला नहीं रूक रहा। आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना को लेकर अब लोगों में आक्रोश भी पनपने लगा है। जबकि सड़क हादसों में अधिक लोगों की मौत हो जाती है और यह मौत स्वभाविक नहीं होती। कहीं न कहीं किसी की लापरवाही से ही होती है। कितने परिवार उजड़ गए और कितने लोग बेसहारा हो गए। यह हालात रोजाना ही गांव-शहर में दिखाई देते हैं, जब मेटाडोर, टैक्टर, पिकअप जैसे खुले मालवाहकों में सवारी ढोई जाती है। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के गिधौरी कटगी की तरफ से तेज गति आ रहे ट्रक ने राजकुमार ढाबा के पास मोड़ पर एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक चालक का एक पैर और एक हाथ फैक्चर हो गया है। वहीं घटना के बाद चालक ट्रक सहित फरार हो गया। उसे कसडोल के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस सड़क हादसे से आस -पास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच पड़ताल किया। एसआई विरेंद्र कुमार वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार रिऋ बनर्जी पिता अमरसिंह बनर्जी ग्राम गोंड़ा पलारी से अपने ससुराल कोसमकुंडा सरसीवां जा रहा था।

READ MORE: NH -30 पर बाइक सवार को ठोकर मार आधी दूरी तक घसीटते हुए चला गया ट्रक, हुई दर्दनाक मौत

दोपहर एक बजे राजकुमार ढाबा स्थित मोड पर गिधौरी की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसका एक पैर और हाथ फैक्चर हो गया। उसे कसडोल शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात ट्रक की पतासाजी पुलिस कर रही है।