गया/भोपाल। मध्य प्रदेश में रैगिंग का बड़ा मामला सामने आया है। राजधानी भोपाल की बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में मोबाइल चोरी के आरोप में 29 जूनियर स्टूडेन्ट्स को बुरी तरह पीटा गया। बेरहमी से पीटे गए इन छात्रों में कुछ को गंभीर चोटें भी आईं हैं। पीड़ित छात्रों का आरोप है कि पहले उनकी रैगिंग लेने के लिए बुलाया गया था, लेकिन विरोध करने पर मोबाइल चोरी का आरोप लगा कर बुरी तरह पीटा गया। घायल छात्रों ने बताया कि उनके बाल पकड़कर दीवार में सिर मारा गया, इस दौरान एक स्टूडेन्ट के कान में गंभीर चोट भी आई है।