जानकारी के अनुसार, गांव से 21 अगस्त को एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया था। गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर नोआवां गांव के ही रहने वाले दो अपहरणकर्ता राजीव कुमार और शशिरंजन को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने बताया कि अपहरण करने के बाद उसी रात में ओमप्रकाश को नदी में डूबा कर मार डाला था और शव को नदी में बहा दिया गया था।
पुलिस कप्तान आदित्य कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों अपहरणकर्तां ने इस अपहरण काण्ड में अपनी संलिप्त स्वीकार करते हुए कहा है कि अपहृत के पिता को फ़ोन कर पच्चीस लाख रुपए की फिरौती की मांग की गयी थी। पुलिस इस मामले में दो अन्य अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिय छापेमारी कर रही है।