24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिरौती न मिलने पर बच्चे की निर्मम हत्या, नदी में फेंका शव

पुलिस इस मामले में दो अन्य अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिय छापेमारी कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Indresh Gupta

Sep 18, 2016

Murder

Murder

गया। जहानाबाद में फिरौती न मिलने पर एक बच्चे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। घटना जिले के शकुराबाद थाना क्षेत्र के नोआवां गांव की है। अपहृत बारह वर्षीय छात्र ओमप्रकाश गुप्ता की रिहाई के लिए फिरौती की मांग की गई थी। फिरौती नहीं मिलने पर अपहर्ताओं ने वीभत्स तरीके से हत्या कर शव को नदी में बहा दिया।

जानकारी के अनुसार, गांव से 21 अगस्त को एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया था। गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर नोआवां गांव के ही रहने वाले दो अपहरणकर्ता राजीव कुमार और शशिरंजन को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने बताया कि अपहरण करने के बाद उसी रात में ओमप्रकाश को नदी में डूबा कर मार डाला था और शव को नदी में बहा दिया गया था।

पुलिस कप्तान आदित्य कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों अपहरणकर्तां ने इस अपहरण काण्ड में अपनी संलिप्त स्वीकार करते हुए कहा है कि अपहृत के पिता को फ़ोन कर पच्चीस लाख रुपए की फिरौती की मांग की गयी थी। पुलिस इस मामले में दो अन्य अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिय छापेमारी कर रही है।