
हापुड। आज के समय में टीवी का चलन इतना बढ़ गया है कि हर कोई इसका आदी हो चुका है। फिर बात बड़ों से लेकर बच्चों तक की ही क्यों न हो, सभी टीवी देखना बेहद पसंद करते हैं। वहीं कई बार टीवी में आने वाले सीरियल असल जिंदगी में भारी पड़ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के जनपद हापुड़ के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के नवीकरीम का है, जहां क्राइम पेट्रोल सीरियल का एक सीन दोहराने के चलते एक 10 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई।
दरअसल, मंगलवार शाम हुई छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है की मृतका छात्रा ने अपने छह दोस्तों के साथ मिलकर पहले तो क्राइम पेट्रोल सीरियल देखा। फिर सीरियल के सीन को दोहराते हुए छात्रा ने खुद को फांसी लगा ली। जिसके बाद छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी।
जब छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी तो साथ खेल रहे छह दोस्तों ने छात्रा के शव को फांसी के फंदे से उतार कर एक जगह फेंक दिया और उसके ऊपर बोरी डालकर फरार हो गए थे। पुलिस ने जब मामले की जाँच की तो मृतका के 5 से 10 वर्ष के दोस्तों ने सब बात पुलिस को बता दी। जिसके बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया।
एसपी हापुड़ हेमंत कुटियाल ने बताया कि मामले की जांच और बच्चों से पूछताछ के बाद पता चला कि बच्ची अपने घर से रुष्ट होकर पड़ोसी के घर आई थी। जहां वह अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। इस दौरान बच्चे क्राइम पेट्रोल सीरियल भी टीवी पर देख रहे थे। इसी का एक सीन दोहराने के चलते बच्ची फंदा में लटाक गई। जिसके चलते यह हादसा हुआ है।बता दें कि इससे पहले बच्ची के परीजनों ने पड़ोसी युवक अबरार पर मारपीट के बाद फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने शक के आधार पर पड़ोसी युवक अबरार को गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
28 Mar 2018 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
